Rohit Sharma, Virat Kohli, team India ,T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 आईपीएल 2024 के तुरंत बाद खेला जाएगा. इसके लिए टीम की घोषणा मई के पहले हफ्ते में की जानी है, इसलिए बीसीसीआई खिलाड़ियों के चयन को लेकर बातचीत शुरू हो गई है. सवाल ये है कि इस साल होने वाले आईसीसी के सबसे छोटे प्रारूप के मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा.

इसके साथ ही सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस मेगा इवेंट में ओपनिंग कौन करेगा. क्योंकि भारत के पास ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर कई विकल्प मौजूद हैं. इन्हीं सवालों का जवाब पर अब मुहर लग चुकी है. आइए आपको बताते हैं कि कौन से दो प्लेयर हैं, जो ओपनिंग कर सकते हैं.

T20 World Cup 2024 में ये दो खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन के लिए आईपीएल के दोनों खिलाड़ियों शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल में से किसी एक को नजरअंदाज किया जा सकता है.
  • ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा, इस सवाल का जवाब मिल गया है. आपको बता दें कि रोहित टीम इंडिया के कप्तान हैं.
  • ऐसे में उनका टीम इंडिया के लिए ओपनर के तौर पर खेलना तय है. ऐसे में उनके साथ जो ओपनिंग की भूमिका निभा सकते हैं वो विराट कोहली होंगे.
  • दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली को दूसरे ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में जगह मिलने की संभावना है.

चयनकर्ता विराट कोहली को बतौर ओपनर चाहते हैं खिलाना

  • रिपोर्ट के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.
  • रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम के चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप 2024(T20 World Cup 2024) के लिए विराट को बतौर ओपनर खिलाने पर भी विचार कर रहे हैं.
  • इससे इशान किशन, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे कई अन्य खिलाड़ी हैं जिनके लिए चौंकाने वाली खबर है, जो ओपनिंग की दौड़ में शामिल हैं.

विराट कोहली साबित होंगे अच्छा विकल्प

  • अगर विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024(T20 World Cup 2024 ) में बतौर ओपनर खिलाया जाता है तो यह कोई गलत फैसला नहीं है.
  • क्योंकि कोहली का ओपनिंग रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. किंग कोहली लंबे समय से आरसीबी के लिए ओपनिंग करते आ रहे हैं.
  • इस आईपीएल सीजन में भी कोहली ने अब तक खेले 7 मैचों में 361 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 2 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली होंगे ओपनिंग जोड़ीदार

  • आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए विराट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने बेंगलुरु के लिए 105 पारियों में ओपनिंग की है
  • इस दौरान उन्होंने 136.44 की स्ट्राइक रेट से 3972 रन बनाए हैं दिलचस्प बात ये है कि इन मैचों में कोहली का औसत भी 45.13 का रहा है.
  • इससे साफ है कि कोहली ओपनिंग के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं. इसी वजह से वह वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें : ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2024 में कर दिया लाखों का नुकसान, एक यॉर्कर से BCCI को दिया बड़ा झटका! जानिए क्या है पूरा मामला