IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) की हालत काफी बुरी नजर आई। कीवी गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी रोहित शर्मा एंड कंपनी पर दबाव बनाया। भारत का कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। इसके चलते टीम इंडिया के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए हैं। इस बीच, न्यूजीलैंड ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो पिछले 11 सालों में कोई टीम नहीं कर पाई थी।
न्यूजीलैंड ने ऐसा कारनामा कर Team India को दिखाया आईना
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इसमें मेजबान टीम 50 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सकी। कीवी गेंदबाजों ने टीम इंडिया की पारी महज 46 रनों पर समेट दी।
इसके जवाब में टॉम लेथम की अगुआई वाली टीम ने स्कोरबोर्ड पर 402 रन लगाकर सनसनी मचा दी। ड्वेन कॉनवे और रचिन रवींद्र के बल्ले ने आग उगलते हुए भारतीय गेंदबाजों की कुटाई की। इन दोनों की तूफ़ानी पारी के बूते न्यूजीलैंड ने मैच में 356 रन से बढ़त हासिल की।
11 सालों में पहली बार हुआ ऐसा
यह बढ़त बनाने के बाद न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, पिछले 11 वर्षों में यह पहली बार है जब किसी टीम ने भारत में 250 रनों की बढ़त हासिल की है। इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) 15 साल में पहली बार घरेलू मैदान पर 300 से ज्यादा रन से पीछे है।
इससे पहले भारतीय टीम सिर्फ दो बार ही 300 से अधिक रन से पिछड़ी है। साल 2008 में अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 418 रन की लीड ली थी। इस दौरान मेजबान टीम को 90 रन और एक पारी से हार का मुंह देखना पड़ा।
ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन
मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया (Team India) की पहली पारी 46 रन पर ही सिमट गई। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 402 रन लगा दिया। इस दौरान रचिन रवींद्र के बल्ले से 157 गेंदों में 134 रन निकले, जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल है।
उनके अलावा ड्वेन कॉनवे ने 105 गेंदों में 91 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटकी। मोहम्मद सिराज के हाथ दो विकेट लगी। जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट निकाला।
यह भी पढ़ें: KL Rahul हुए LSG से बाहर तो ये भारतीय दिग्गज बनेगा कप्तान! जीत चुका है 3 IPL ट्रॉफी