PAK vs ENG: पाकिस्तान की जीत के बाद पड़ोसी मुल्क ने उड़ाई टीम इंडिया की खिल्ली, न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब हालत का बनाया मजाक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच (PAK vs ENG) जीत लिया। शान मसूद की अगुवाई वाली टीम मुल्तान के मैदान पर काफी मजबूत नजर आई, जिसके चलते उसने 152 रन से विजयी परचम लहराया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PAK vs ENG

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच (PAK vs ENG) जीत लिया। शान मसूद की अगुवाई वाली टीम मुल्तान के मैदान पर काफी मजबूत नजर आई, जिसके चलते उसने 152 रन से विजयी परचम लहराया। पाकिस्तान के मैच जीतने के बाद से ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पूरी टीम की खूब वाहवाही की। इस बीच कुछ प्रशंसक न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की खराब हालत पर मजे भी लेते हुए दिखाई दिए। 

PAK vs ENG: पाकिस्तान ने दर्ज की जीत 

PAK vs ENG पाकिस्तान ने दर्ज की जीत

मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। टॉस जीतकर शान मसूद ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में सईम अयूब और कामरान ने तूफ़ानी पारी खेल टीम के स्कोर को 366 रन तक पहुंचा दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 77 रन और 118 रन बनाए।

जबकि मोहम्मद रिजवान ने 41 रन, आगा सलमान ने 31 रन, ओमेर जमाल ने 37 रन और नोमान अली ने 32 रन का योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 291 रन पर ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। साजिद खान ने 7 विकेट झटक अंग्रेजी टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। इस दौरान बेन डकेट ने 114 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

PAK vs ENG: 1338 दिन के बाद घर पर जीता टेस्ट 

1338 दिन के बाद घर पर जीता टेस्ट 

इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 221 रन पर ऑलआउट हो गई। आगा सलमान 63 रन के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके बाद मेजबान टीम ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 144 रन पर ही समेट दी, जिसके चलते उसको 152 रन से हार झेलनी पड़ी। 1338 दिनों के बाद पाकिस्तान अपने घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हुआ है।

पाक टीम की इस जीत की वजह से भारतीय टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी, जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा और टीम पहली पारी में 46 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद कीवी बल्लेबाज भी भारतीय गेंदबाजों पर हावी हुए। 

PAK vs ENG: पाकिस्तान की जीत के बाद ट्रोल हुआ भारत 

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma बाहर तो 48 की औसत से रन बनाने वाले की एंट्री, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पहले टेस्ट से बाहर होंगे Shubman Gill, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Rohit Sharma Shan Masood PAK vs ENG Saud Shakeel