टीम इंडिया की 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी तो वहीं जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद टीम इंडिया को बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले दो टेस्ट मैचों से रोहित शर्मा अपने निजी कारणों के चलते बाहर हो सकते हैं। लेकिन अगर वो बाहर होते हैं तो उनकी जगह सलामी बल्लेबाज को तौर पर टीम इंडिया में कौन लेगा। आइए आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा के बगैर कैसी होगी पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11…
यह भी पढ़िए- IPL 2025 से पहले RCB को तगड़ा झटका, सबसे अहम खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा अगला सीजन!
Rohit Sharma के बाहर होते ही मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। खबरों की मानें तो निजी कारणों के चलते वो शुरूआती दो मैचों में टीम इंडिया से बाहर रहेंगे। उनकी जगह युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह मिल सकती है। अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स के सामने अपना नाम पेश कर दिया है। इसी के चलते रोहित शर्मा के विकल्प के तौर पर सेलेक्टर्स अभिमन्यु ईश्वरन को जगह दे सकते हैं।
घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन का प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन ने बीते कुछ समय में बेहतरीन प्रद्रशन किया है, जिसके चलते जल्द ही उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। अभिमन्यु ईश्वरन ने पिछली 11 पारियों में 121 से भी ज्यादा की औसत के साथ 969 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।
यह वो कारण है कि जिसकी वजह से सेलेक्टर्स रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ईश्वरन को मौका दे सकते हैं। हाल ही में हुए ईरानी कप में भी रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेलते हुए ईश्वरन ने 191 रनों की शानदार पारी खेली थी। इनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो इन्होंने 9 मैचों की 169 पारियों में 7638 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 49.92 का रहा है।
Rohit Sharma नहीं तो कौन होगा कप्तान?
बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया में शामिल नहीं होते हैं तो उनकी जगह टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में सौंपी जाएगी। हाल ही में घोषित की गई न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। इसी के साथ साफ हो गया है कि गौतंम गंभीर और टीम मैनेजमेंट बुमराह को ही रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का कप्तान बनाने पर विचार कर रहे हैं।
टीम इंडिया - जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह, मयंक यादव
यह भी पढ़िए- Rohit Sharma ने दिए संकेत, ऋषभ या शुभमन नहीं इस खिलाड़ी को जाते-जाते सौंपेंगे टेस्ट कप्तानी