आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमें एक तरफ रणनीतियां बनाने में जुटी हुईं हैं तो वहीं विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। टीम का प्रमुख खिलाड़ी आगामी आईपीएल के सीजन से बाहर होता दिखाई दे रहा है।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर मेगा ऑक्शन की तैयारियों के बीच आरसीबी और विराट कोहली को एक खिलाड़ी खोना पड़ सकता है। ये खिलाड़ी आरसीबी की टीम में अहम भूमिका निभाता हुआ नजर आता है। इस खिलाड़ी के ना होने से आरसीबी को टाइटल जीतने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़िए- Gautam Gambhir ने अपने जन्मदिन पर बयान देकर मचाई सनसनी, बल्लेबाजों को बताया घमंडी, बोले - "वो मैच जिताकर नहीं..."
IPL 2025 से पहले RCB को तगड़ा झटका
आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर आरसीबी को बड़ा झटका लगा है। आरीसीबी के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन बैक इंजरी के चलते 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। अगर आगामी आईपीएल सीजन तक वो फिट नहीं हो पाते हैं तो वो आईरीएल से बाहर भी रह सकते हैं। लेकिन ग्रीन की इंजरी कई मायनों में आरसीबी के लिए दिक्कतों का सबब है। सबसे बड़ा सवाल ये कड़ा होता है कि मेगा ऑक्शन से पहले क्या आरसीबी उनको रीटेन करेगी। लेकिन उनको रीटेन करने में बड़ा रिस्क है क्योंकि उनका खेलना तय नहीं माना जा रहा है।
IPL 2025 से पहले कैमरून ग्रीन को हुई बैक इंजरी
आरसीबी की तरफ से पीछले सीजन में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने अपनी बैक इंजरी की सर्जरी कराने का फैसला किया है। इसके चलते उन्हें क्रिकेट के मैदान से लगभग 6 महीने तक दूरी बनानी पड़ेगी। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के साथ साथ आरसीबी को भी उनके साथ की बहुत जरूरत थी और आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर टीम उन्हें रीटेन करने का मन बना रही थी। लेकिन अब उनकी इंजरी के बाद आरसीबी के लिए यह फैसला लेना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। जानकारों की मानें तो 6 महीने का समय सबसे कम समय हैं लेकिन स्तिथि को देखकर उनको रिकवर होने में समय ज्यादा भी लग सकता है।
कैसा रहा थी कैमरून ग्रीन का पिछला आईपीएल
आईपीएल में ग्रीन अब तक दो सीजन खेल चुके हैं जिसमें वो दो फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी। इसके बाद साल 2024 में उन्हें आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था। आरसीबी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने पिछले सीजन में 12 पारियों में 255 रन बनाए थे तो वहीं 10 विकेट भी अपने नाम किए थे। अपनी बैक इंजरी के चलते कैमरून ग्रीन को इस साल के अंत में होने वाली बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ेगा।
यह भी पढ़िए- T20 World Cup 2024 से आई बुरी खबर, भारत के सबसे बड़े दुश्मन ने कर दिया टूर्नामेंट से बाहर