Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली हार के बाद कई बड़े बदलाव कर झटका दिया। पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पारी और 47 रन से हार गया। इसके बाद आगामी दो टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। हैरानी की बात यह है कि इस टीम से बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है।
पीसीबी की चयन समिति से इस फैसले की उम्मीद नहीं थी। लेकिन बाबर के बाहर करने वाले फैसले ने सबको चौंका दिया। इस पर पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान ने पीसीबी के खिलाफ कटाक्ष किया। उन्होंने बोर्ड के फैसले पर सवाल उठाए और विराट कोहली का उदाहरण देते हुए बड़ा बयान दे दिया है।
Babar Azam को टीम से बाहर करने पर उठाए पीसीबी पर दिग्गज ने सवाल
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तानी टीम की घोषणा के बाद फखर जमान ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भारत ने विराट कोहली को उनके खराब दौर में कभी बाहर नहीं किया, जबकि पीसीबी ने बाबर (Babar Azam) को खराब फॉर्म के कारण बाहर किया है.
"बाबर आजम को बाहर करना चिंताजनक "- फखर जमान
फखर जमान अपने ट्वीट में लिखा कि,
"बाबर आजम (Babar Azam)को बाहर करना चिंताजनक है, क्योंकि भारतीय टीम ने 2020 से 2023 तक 19.33, 28.21 और 26.50 के औसत के बावजूद भी विराट कोहली को टीम से बाहर नहीं किया। अगर हम अपने प्रमुख बल्लेबाज, जो पाकिस्तान के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं को दरकिनार करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह निर्णय टीम को नकारात्मक संदेश दे सकता है। पैनिक बटन दबाने से बचने का अभी भी समय है। हमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को कमतर आंकने की बजाय उन्हें मौका देना चाहिए।"
It’s concerning to hear suggestions about dropping Babar Azam. India didn’t bench Virat Kohli during his rough stretch between 2020 and 2023, when he averaged 19.33, 28.21, and 26.50, respectively. If we are considering sidelining our premier batsman, arguably the best Pakistan…
— Fakhar Zaman (@FakharZamanLive) October 13, 2024
बाबर अपनी पिछली 18 टेस्ट पारियों में अर्धशतक बनाने में रहे नाकाम
बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के अब तक के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। पिछली 18 पारियों में उन्होंने कोई अर्धशतक नहीं लगाया है। इसके अलावा बाबर सीमित ओवर क्रिकेट में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन करते नजर नहीं आए। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बाबर ने सीमित ओवर प्रारूप में पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि अब टेस्ट टीम से बाहर होना बाबर के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम का स्क्वॉड:
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अमीर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, जाहिद महमूद।
ये भी पढ़ें : MS Dhoni के इस चेले का करियर खत्म, अब कभी नहीं पहनेगा ब्लू जर्सी