न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पहले टेस्ट से बाहर होंगे Shubman Gill, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। इस सीरीज के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया जा चुका है, लेकिन इसी बीच शुभमन गिल (Shubman Gill) को...

author-image
CAH Cricket
New Update
Shubman Gill

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। इस सीरीज के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया जा चुका है, लेकिन इसी बीच शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 

रोहित शर्मा टीम के कप्तान रहेंगे और इसी के साथ जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। आइए जानते हैं कि उनको आखिर पहले टेस्ट से बाहर होने की वजह क्या है। 

यह भी पढ़िए- Rohit Sharma ने दिए संकेत, ऋषभ या शुभमन नहीं इस खिलाड़ी को जाते-जाते सौंपेंगे टेस्ट कप्तानी

पहले टेस्ट से बाहर हुए Shubman Gill

Shubman Gill

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए हाल ही में टीम इंडिया का ऐलान किया गया था। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच से टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) बाहर हो गए हैं। खबरों की मानें तो उनकी गर्दन में मोच आने के कारण वो पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। आपको बता दें शुभमन गिल बीते कुछ समय में अपेन दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। 

Shubman Gill का शानदार प्रदर्शन

Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) का टीम इंडिया के प्रदर्शन शानदार रहा है। साल 2023 के बाद से टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे टॉप पर रहे हैं। इसके साथ ही भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक भी उन्हीं के नाम हैं।

हाल ही में हुई बांग्लादेश सीरीज में भी शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था और पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था। गिल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 50 परियों में 1656 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। 

Shubman Gill की जगह मिल सकता है इस खिलाड़ी को मौका

Shubman Gill

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से शुभमन (Shubman Gill) के बाहर होने के बाद टीम इंडिया में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। सरफराज खान और ध्रुव जुरैल दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो शानदार प्रदर्शन के बाद भी काफी समय से बेंच पर बैठे हुए हैं।

ऐसे में इन दोंनों में से किसी एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है। 5 पारियों में वो पहले ही 3 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं। इसी के चलते सरफराज खान को टीम में शामिल करने के ज्यादा आसार नजर आ रहे हैं। विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं हैं। इसके बाद के एल राहुल, ऋषभ पंत और सरफराज खान क्रमवश बल्लेबाजी करते हउए नजर आ सकते हैं। 

यह भी पढ़िए- Rohit Sharma बाहर तो 48 की औसत से रन बनाने वाले की एंट्री, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया

 

team india IND vs NZ shubman gill