पाकिस्तान ने किया इंग्लैंड के खिलाफ नई टेस्ट टीम का ऐलान, Babar Azam समेत ये 3 सुपरस्टार बाहर

Published - 13 Oct 2024, 11:38 AM

Babar Azam

पाकिसतान और इंग्लैंड के बीच जारी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद से ही बाबर आजम (Babar Azam) समेत कई बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही थी।

इसी के साथ जब इंग्लैंड के साथ होने वाले बाकि दो मैचों के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान हुआ तो ये बात साफ भी हो गई। बाबर आजम (Babar Azam) समेत दो और स्टार खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

यह भी पढ़िए- अपने करियर को खुद तबाह कर रहा है ये विकेटकीपर, रणजी में भी फ्लॉप होकर सेलेक्टर्स को दिया Team India से ड्रॉप करने का मौका

Babar Azam समेत ये 3 सुपरस्टार टीम से बाहर

Babar Azam

पाकिस्तानी टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए आखिरकार टीम मैनेजमेंट को कठोर कदम उठाना ही पड़ा है। पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने के बाद दूसरे और तीसरे मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम से तीन स्टार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। बाबर आजम (Babar Azam), शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को आगामी दो मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। पहले मैच में तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।

पहले मैच में फ्लॉप हुए थे Babar Azam

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बल्लेबाजों ने जमकर गदर मचाया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 550 से ज्यादा का स्कोर बनाया तो वहीं इंग्लैंड ने इसके जवाब में 800 से ज्यादा रन ठोंक डाले। लेकिन इस मैच की दोनों ही पारियों में बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला खामोश रहा।

पहली पारी में उन्के बल्ले से 30 रन निकले तो वहीं दूसरी पारी में वो केवल 5 रन ही बना पाए। इसी के साथ गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह का प्रदर्शन भी निराशजनक ही रहा था। शाहीन शाह अफरीदी के नाम एक विकेट था और नसीम शाह ने दो विकेट हासिल किए थे। इस दौरान दोनों गेंदबाजों का इकॉनमी 4.50 से ज्यादा था, जो कि टेस्ट क्रिकेट के हिसाब से बहुत ज्यादा है।

Babar Azam

आगामी मैचों के लिए पाकिस्तान की टीम- शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद।

यह भी पढ़िए- Ruturaj Gaikwad का रणजी ट्रॉफी में भौकाल, 13 चौकों की मदद से कूट डाले इतने रन

Tagged:

babar azam Pakistan Cricket Board
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.