भारत में इस दिनों घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र के बीच केले जा रहे मुकाबले में रनों का अंबार लगता नजर आ रहा है। महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार बल्लेबाजी कर भौकाल मचा दिया है।
महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 519 रन ठोंक डाले। लेकिन इसके बाद महाराष्ट्र की तरफ से कप्तान ने खुद जिम्मेदारी उटाते हुए टीम को संभाला।
यह भी पढ़िए- ये चैंपियन टीम बचाएगी Umran Malik का डूबता करियर, IPL 2025 ऑक्शन में लगाएगी बोली
Ruturaj Gaikwad का रणजी ट्रॉफी में भौकाल
घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र के बीच खेल जा रहे मुकाबलें में रनों का अंबार लगता नजर आ रहा है। मुश्किल स्तिथि में बल्लेबाजी करने उतरे महाराष्ट्र का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को अर्धशतक जड़ टीम को मुश्किल हालातों से निकाला। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 130 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए। इसके साथ उन्होंने इस पारी में 13 चौके भी लगाए। अपनी इस पारी से उन्होंने एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए दरवाजा खटखटा दिया है। इससे पहले दिलीप ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
Ruturaj Gaikwad का फर्स्ट क्लास करियर
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी। लेकिन फिलहाल वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 33 मैच खेले हैं। 33 मैचों की 56 पारियों में उन्होंने 42.25 की शानदार औसत के साथ 2282 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक भी जड़े हैं। इसी के साथ आपको बता दें ऋतुराज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी भी करते हैं।
टीम इंडिया बाहर चल रहे Ruturaj Gaikwad
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उनको टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। टीम इंडिया के लिए उन्होंने आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था। इसके बाद से उनको टीम से बाहर कर दिया गया। टीम इंडिया के लिए 23 टी20 मैचों की 20 पारियों में उन्होंने 39.56 की औशत से 633 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाया है।