ये चैंपियन टीम बचाएगी Umran Malik का डूबता करियर, IPL 2025 ऑक्शन में लगाएगी बोली
Published - 13 Oct 2024, 09:22 AM

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमें रणनीतियां बनाने में जुटी हुईं हैं। इसी बीच तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। एक चैंपियन टीम उनके लिए ऑक्शन में बड़ी बोली लगाती हुई नजर आ सकती है।
आपको बता दें फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल उमरान मलिक (Umran Malik) को रीटेन करने की उम्मीद बहुत ही कम नजर आ रही है। अगर ये बात सही साबित होती है तो वो ऑक्शन में नजर आएंगे और उनके ऊपर एक टीम बोली लगाती हुई भी नजर आ सकती है। आइए जानते हैं कि वो टीम कौन सी होगी…
यह भी पढ़िए- Sanju Samson की सेंचुरी ने खतरे में डाला इन 3 विकेटकीपर का करियर, 4000 रन बनाने वाली लिस्ट में शामिल
मेगा ऑक्शन में चमकेगी Umran Malik की किस्मत
तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) इस बार आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में नजर आते हैं। फिलहाल वो सनराईजर्स हैदराबाद की टीम से आईपीएल में खेल रहे थे। अगर वो मेगा ऑक्शन में उतरते हैं तो आईपीएल 2024 की चैम्पियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स उनको अपनी टीम में सामिल कर सकती है। खबरों की मानें तो उनको खरीदने में इंट्रस्ट दिखा रही है और ऑक्शन में उनके लिए बोली लगाती हुई भी नजर आ सकती है।
SRH नहीं करेगी Umran Malik को रीटेन!
साल 2021 से आईपीएल खेलना शुरू करने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) को सबसे पहले सनराईजर्स हैदराबाद की टीम से खेलने का मौका मिला था। पहले सीजन में उनकी तेज गेंदबाजी को देखते हुए सनराईजर्स ने उनको अगले सीजन के लिए रीटेन करने का फैसला किया था। इसके बाद साल 2022 में उनको सभी 14 मैचों में खेलने का मौका मिला और एक तेज गेंदबाज के रूप में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा। इस सीजन की 14 पारियों में उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन पिछले सीजन में उनको केवल एक मैच ही खेलने का मौका मिला था और उनकी जगह टीम में बन नहीं पा रही थी। इसी के चलते सनराईजर्स की टीम उमरान (Umran Malik) को छोड़ सकती है।
आईपीएल में कैसा रहा Umran Malik करियर
आईपीएल में उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी पहचान एक तेज गेंदबाज के तौर पर बनाई है। उनकी स्पीड ही उनकी गेंदबाजी का सबसे बड़ा हथियार है। आईपीएळ में उनके प्रदर्शन की बात करें तो मिला जुला रहा है। अब तक खेले 26 मैचों में उन्होंने 29 विकेट अपेन नाम किए हैं। तो वहीं एक बार वो पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। अपने इस प्रदर्शन और काबिलियत के दम पर वो टीम इंडिया में भी डेब्यू कर चुके हैं।
Tagged:
Kolkata Knight Riders Umran malik IPL 2025 Mega auction