Sanju Samson की सेंचुरी ने खतरे में डाला इन 3 विकेटकीपर का करियर, 4000 रन बनाने वाली लिस्ट में शामिल

बांग्लादेश के खिलाफ हुई 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार तरीके जीत हासिल कर ली है। तीसरे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ताबड़तोड़ शतक जड़ हर किसी को अपनी काबिलियत...

author-image
CAH Cricket
New Update
Sanju Samson

बांग्लादेश के खिलाफ हुई 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार तरीके जीत हासिल कर ली है। तीसरे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ताबड़तोड़ शतक जड़ हर किसी को अपनी काबिलियत का एहसास करवा दिया है। 

तीसरे टी20 मैच में सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रन ठोंक डाले। लेकिन उनकी इस ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट के लिए की परेशानियां खड़ी हो गई हैं। इसी के साथ टीम इंडिया के तीन विकेटकीपरों का करियर भी खतरे में नजर आ रहा है। आइए जानते हैं कौन हैं वो तीन विकेटकीपर….

यह भी पढ़िए- दशहरा के दिन Ajay Jadeja की चमकी किस्मत, जामनगर राजघराना के बने उत्तराधिकारी, मिलेगी इतने करोड़ की संपत्ति

Sanju Samson ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक

Sanju Samson

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की। टीम इंडिया की तरफ से इस जीत के हीरो संजू सैमसन (Sanju Samson) रहे। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 47 गेंदों में 111 रन ठोंक डाले। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने टी20 इतिहास का अपना सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया और बांग्लादेश को 133 रनों से हार का समना करना पड़ा। लेकिन संजू सैमसन की इस पारी ने चीम इंडिया के तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। 

ईशान किशन

Sanju Samson

बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन (Sanju Samson) की ताबड़तोड़ पारी के बाद ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल होती नजर आ रही है। एक समय पर टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहने वाले ईशान किशन को घरेलू टूर्नामेंट ना खेलने और खराब प्रदर्शन का खामियाजा टीम इंडिया से बाहर होकर भुगतना पड़ा। उनकी जगह संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया गया और उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर ईशान की टीम इंडिया में वापसी और भी मुश्किल बना दी है। ईशान किशन ने टीम इंडिया आखिरी टी20 साल 2023 में खेला था।

जितेश शर्मा

Sanju Samson

जितेश शर्मा एक युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर हर किसी की तारफें बटोरी थीं। लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) की इस पारी के बाद उनको टीम इंडिया में वापसी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। जितेश शर्मा ने भारत के लिए केवल 9 मैच खेले हैं जिनकी 7 पारियों में उनके बल्ले से 100 रन निकले हैं। इस दौरान उनका स्ट्रइक रेट 147.05 का रहा है। 

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के लिए इस समय विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत ही पहली पसंद बने हुए हैं। टी20 विश्व कप 2024 में भी उनको सभी मैचों में खिलाया गया था और उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा था। इसी के चलते संजू सैमसन (Sanju Samson) को पूरे विश्व कप में बेंच पर ही बैठना पड़ा था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ आई संजू की इस पारी ने उनकी दावेदारी मजबूत की है। ऐसे में अगर पंत टी20 में प्रदर्शन करने में नाकाम होंगे तो संजू सैमसन को लगातार मौके मिल सकते हैं। 

यह भी पढ़िए- नौकरी छोड़ Team India के लिए खिलाड़ी तैयार करने में जुट गए थे इस क्रिकेटर के पिता, आज बन चुका है भारत का सितारा

 

team india Sanju Samson IND vs BAN