भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की शुरूआत हो चुकी है। महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर की टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं।
जम्मू कश्मीर के एक बल्लेबाज ने इस मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की टीम के होश उड़ा दिए। जम्मू कश्मीर के इस बल्लेबाज ने दोहार शतक जड़ते हुए 29 चौके और 8 छक्के जड़े। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…
दोहरा शतक जड़ उड़ाए Ruturaj Gaikwad के होश
महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर के बीच 11 अक्टूबर से शुरू हुए मैच में जम्मू कश्मीर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। पहली पारी में जम्मू कश्मीर के बल्लेबाज शुभम खजुरिया ने दोहरा शतक जड़ते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) हर किसी को हैरान कर दिया। उनके दोहरे शतक की बदौलत जम्मू कश्मीर ने पहली पारी में 519 रनों का पहाड़ सकोर खड़ा कर दिया है। शुभम ने अपनी इस पारी के दौरान किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और 29 चौके और 8 छक्के जड़े। हर कोई उनकी बल्लेबाजी देख प्रभावित नजर आया।
Ruturaj Gaikwad की टीम की खराब शुरूआत
519 रनों के स्कोर पर 7 विकेट पर जम्मू कश्मीर की तरफ से पारी को घोषित कर दिया गया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली महाराष्ट्र की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में ट्रंकवाला रसिख सलाम का शिकार हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को अभी ब्ललेबाजी करने आना है लेकिन इस मैच को बचा पाना महाराष्ट्र के लिए अब मुश्किल नजर आ रहा है।
ऑक्शन में रहेगी शुभम खजुरिया पर नजर
शुभम खजुरिया का प्रदर्शन अगर इसी तरह से जारी रहता है तो आगामी आईपीएल के सीजन में होने वाले ऑक्शन में उन्हें देखा जा सकता है। शुभम खजुरिया अगर आईपीएल के ऑक्शन में नजर आते हैं तो उनके पीछे की टीमें जाती हुई नजर आ सकती है। अनकैप्डप्लेयर के तौर पर उनको कई टीमें खरीदना चाहेंगी।
यह भी पढ़िए- दशहरा के दिन Ajay Jadeja की चमकी किस्मत, जामनगर राजघराना के बने उत्तराधिकारी, मिलेगी इतने करोड़ की संपत्ति