न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए उतरेगी तो वहीं जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लेकिन इस सीरीज (IND vs NZ) के लिए गौतम गंभीर ने एक खिलाड़ी की टीम से छुट्टी भी कर दी है। लेकिन टीम इंडिया के छुट्टी होने के साथ ही इस खिलाड़ी ने रणजी में कोहराम मचा दिया है। इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से बाहर होते ही शानदार प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़िए- IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले हुआ बड़ा बदलाव, इस अंपायर को ही बना दिया सिलेक्टर
IND vs NZ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए यश दयाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) के लिए टीम इंडिया का जो चयन हुआ है उसमें से यश दयाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पिछले काफी समय से उनको टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा रहा था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था।
लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज (IND vs NZ) के लिए उनको टीम से बाहर ही कर दिया गया है। जिसकी वजह से अब यश दयाल रणजी में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी में यश दयाल का धमाका
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद यश दयाल उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले की पहली ही पारी में यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए हैं। इससे पहले ईरानी कप और दिलीप ट्रॉफी में भी खलेते हुए देखा गया था दिमें भी उनका प्रदर्शन ठीक रहा था।
IND vs NZ सीरीज के लिए युवा गेंदबाजों को मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने जा रही सीरीज (IND vs NZ) के लिए यश दयाल को बाहर कर के मयंक यादव, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है। इस सेलेक्शन से ये बात तो साफ होती नजर आ रही है कि आगामा बॉर्डर गवास्कर ट्रॉपी के लिए टीम इंडिया के सेलेक्टर्स अभी तक चौथे पेसर का चुनाव नहीं कर पाए हैं। इसी के साथ शमी को भी इस सीरीज में जगह नहीं मिल पाई है। तो देखना होगा की आगामी सीरीज में कोन सा खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन कर पाता है।
यह भी पढ़िए- Hong Kong Sixes के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, IPL में 4952 रन बनाने वाला बना कप्तान