बीसीसीआई की तरफ से न्यूजीलैंड सीरीज (IND vs NZ) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज भी चल रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक चौंकाने वाला फैसला सामने आया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान किया गया है। मोहम्मद यूसुफ के सेलेक्शन कमेटी छोड़ने के बाद इस अंपायर को सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा बनाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से हर कोई हैरान नजर आ रहा है।
यह भी पढ़िए- Rishabh Pant छोड़ने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, बोले - "मैं ऑक्शन में आया तो..."
IND vs NZ सीरीज से पहले पीसीबी का बड़ा फैसला
एक तरफ भारत की न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) जारी है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम के लगातार जारी खराब प्रदर्शन के चलते मैनेजमेंट में इस्तीफों का दौर लगातार जारी है। वर्ल्ड कप में मिल अमेरिका के हाथों हार के बाद से ही ये सिलसिला शुरू हो गया था।
हाल ही में मोहम्मद यूसुफ के सेलेक्शन कमेटी से इस्तीफे का ऐलान किया था। जिसके बाद अब अंपायर अलीम दार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से नई सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा बनाया गया है। इसी के साथ अब नई सेलेक्शन कमेटी में अलीम डार, आकिब जावेद, असद शफीक, अजहर अली और हसन चीमा को शामिल किया गया है।
अंपायर को किया सेलेक्शन कमेटी में शामिल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर अंपायर अलीम दार को सेलेक्श कमेटी में शामिल करने का फैसला किया है। आपको बता दें अलीम डार एक पूर्व आईसीसी एलीट अंपायर हैं। उन्होंने 19 साल का इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायरिंग का अनुभव है और हाल ही में उन्होंने अंपायरिंग से संन्यास लेने का फैसला किया था।
अलीम डार पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास और 18 लिस्ट ए के मैच खेले हैं। अब उनको पाकिस्तान क्रिकेट की सेलेक्शन कमेटी में शामिल कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पाकिस्तानी टीम का खराब प्रदर्शन जारी
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही पाकिस्तानी टीम की का खराब खेल लगातार जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ अपने ही घर में हारने के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हलचल तेज हो चुकी है। इसी के चलते सेलेक्शन कमेटी में बदलाव होते देखे जा रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़िए- Rohit Sharma के टेस्ट से संन्यास लेते ही पंत-केएल नहीं बल्कि इस दिग्गज को मिलेगी कप्तानी, गौतम गंभीर ने कर दिया साफ