Rishabh Pant: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सभी टीमों के समीकरण बदलते हुए नजर आएंगे। रिटेंशन पॉलिसी और मेगा ऑक्शन को लेकर रोमांच लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच दिल्ली कैपीटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के एक ताजा बयान ने हड़कंप मचा दिया है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करते हैं और साल 2016 से वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ही खेल रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने खुद संकेत दिए हैं कि वो दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते है।
यह भी पढ़िए- Hardik Pandya का गौतम गंभीर को मुंह तोड़ जवाब, कप्तानी छीनने की वजह को बनाया अपना हथियार
दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने को तैयार Rishabh Pant
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने फैसला कर लिया है कि अब वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा नहीं रहेंगे। ये बात हम नहीं कह रहे हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिससे हर कोई हैरान हो गया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, “अगर मैं ऑक्शन में जाता हूं तो मैं बिकूंगा या नहीं, और अगर बिकूंगा तो कितने में”। इस बात से तो यही नजर आ रहा है कि वो दिल्ली को आगामी सीजन से पहले टाटा बाय-बाय कर सकते हैं।
किस टीम में जाएंगे Rishabh Pant?
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, अगर वो आगामी साल में होने वाले आईपीएल के ऑक्शन में उतरते हैं तो उनको खरीदने वालों की लाइन लगना तय है। हर टीम उनके पीछे भागती हुई नजर आएगी।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उनके पीछे आखिरी दम तक जा सकती है क्योंकि फिलहाल धोनी चेन्नई की टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हैं लेकन इस साल उनका खेलना अभी तय नहीं हुआ है। ऐसे में उनके विकल्प के तौर पर टीम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
इंजरी के Rishabh Pant की वापसी
साल 2021, दिसंबर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सीडेंट में इंजर्ड हो गए थे। इसके बाद उन्हें क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था। लेकिन साल 2024 आईपीएल से ही उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी। आईपीएल 2024 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी और बल्ले से भी खूब रंग जमाया था।
13 पारियों में उन्होंने 40 से भी ज्यादा की औसत के साथ 446 रन ठोंके थे। इसके बाद वो टी20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे। और बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोक उन्होंने हर किसी को अपनी वापसी का एहसास करा दिया है।