Hardik Pandya का गौतम गंभीर को मुंह तोड़ जवाब, कप्तानी छीनने की वजह को बनाया अपना हथियार
Published - 11 Oct 2024, 12:03 PM

टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के दूसरे मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर शानदार फिटनेस दिखाते हुए एक कैच लपका जिसे देख हर कोई हैरान नजर आया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और पांड्या की जमकर तारीफ हो रही है।
इस कैच के साथ ही पांड्या ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाने वालों को भी करारा जवाब दिया है। बीते दिनों ही उनसे गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टी20 की कप्तानी छीन ली गई थी। जिसके चलते अब सूर्यकुमार यादव टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़िए- Mayank Yadav से भी घातक है रोहित शर्मा का तराशा हुआ ये गेंदबाज, 150 KMPH से 5 विकेट लेने का रखता है दम
फिटनेस के बहाने ही छिनी थी Hardik Pandya की कप्तानी
गौतम गंभीर जिस समय टीम इंडिया को कोच बने थे उसी के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) को फिटनेस का हवाला देकर टी20 में कप्तानी से हटा दिया गया था और सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंप दी गई थी। लेकिन हार्दिक (Hardik Pandya) ने अब इस कैच के जरिए हर किसी को उनकी फिटनेस को लेकर करारा जवाब दिया है। इस कैच के अलावा भी हार्दिक पांड्या ने अभी तक इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।
Hardik Pandya का शानदार प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले ही मैच में उन्होंने बल्ले से धमाका करते हुए महज 16 गेंदों में 39 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली तो वहीं इसी के साथ एक विकेट भी अपने नाम किया था। तो वहीं दूसरे मैच में भी हार्दिक (Hardik Pandya) ने तेज तर्रार 32 रन बनाए थे। इस सीरीज में उनका औसतन स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा रहा है।
बांग्लादेश का होगा क्लीन स्वीप
बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले दो मैच टीम इंडिया के बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लिए हैं। इसके बाद अब हर किसी की नजर हैदराबाद में होने वाले तीसरे टी20 मैच पर बनी हुई है। भारत ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है लेकिन अब तीसरा मैच जीतकर बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में भी बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया था।
यह भी पढ़िए- पूरी जिंदगी अब सिर्फ IPL ही खेलते रह जाएंगे Team India के ये 3 सुपरस्टार, 1 ने तो डेब्यू पर ही जड़ा था शतक
Tagged:
team india Gautam Gambhir hardik pandya