टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 16 अक्टूबर से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है।
न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे तो इस बार टीम इंडिया को नया उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के रूप में मिल गया है। इसी के साथ टीम के साथ 4 खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए रिजर्व में रखा गया है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये रिजर्व में जगह पाने वाले युवा खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- 2 मैचों में झटके 8 विकेट, फिर भी Virat Kohli ने इस खूंखार गेंदबाज को किया बाहर, बन सकता था दूसरा अश्विन
IND vs NZ सीरीज में इन युवाओं को मिली जगह
16 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। इस टीम में चार ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो कि युवा हैं और इनमें से एक का तो टीम इंडिया में अभी तक डेब्यू भी नगहीं हुआ है। मयंक यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है।
आपको बता दें मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी का हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में डेब्यू हुआ तो वहीं हर्षित राणा ने तो अभी तक टीम इंडिया में डेब्यू भी नहीं किया है।
IND vs NZ सीरीज में मिल सकता है खेलने का मौका
जिन खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर टीम में सामिल किया जाता है वो अक्सर नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई देते हैं। अगर मुख्य टीम में से कोई खिलाड़ी इंजर्ड होता है तो उनकी जगह इनमें से किसी खिलाड़ी को (IND vs NZ) खेलने का मौका मिल सकता है।
बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में हम ये देख चुके हैं, जब टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार इंजरी के चलते टीम से बाहर हो रहे थे तब रिजर्व खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल था। उस सीरीज में भी कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला था।
IND vs NZ सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
यह भी पढ़िए- Hardik Pandya का गौतम गंभीर को मुंह तोड़ जवाब, कप्तानी छीनने की वजह को बनाया अपना हथियार