रोहित-गिल बाहर, ऋतुराज-करुण नायर को मौका! इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स!

Published - 24 Jan 2025, 09:54 AM

Team India (2)

Team India: इंग्लैंड के भारत दौरे (IND vs ENG) का आगाज हो चुका है। 22 जनवरी को दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया के हाथ 7 विकेट जीत लगी। इस दौरे के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी। जुलाई में दोनों टीमें पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए आमने-सामने होगी। उम्मीद की जा रही है कि इसके लिए भारत की टीम (Team India) नए रंग में नजर आ सकती है। तो आइए नजर जानते हैं कि IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिया कैसी हो सकती है टीम इंडिया....

रोहित-गिल हो सकते हैं बाहर

बतौर कप्तान Rohit Sharma का ये टूर्नामेंट हो सकता है आखिरी
रोहित-गिल बाहर, ऋतुराज-करुण नायर को मौका! इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स!

भारतीय टीम (Team India) को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे राउंड का पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। जुलाई-अगस्त 2025 में दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड दौरा करेंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही है कि इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। भारतीय चयनकर्ता फ्लॉप खिलाड़ियों को ड्रॉप कर युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दे सकते हैं।

कप्तान में होगा बदलाव!

टीम इंडिया (Team India) मैनेजमेंट नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए ड्रॉप कर सकती है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह के हाथों में भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है। रोहित शर्मा के अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और पूर्व कप्तान विराट कोहली को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। पिछले टेस्ट सीरीज में इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला भी खामोश रहा था।

ऋतुराज-करुण नायर को मौका!

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में कई धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। विजय हज़ारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले करुण नायर और मयंक अग्रवाल का टीम में चयन हो सकता है। उनके अलावा मोहम्मद शमी को लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा। जून 2023 के बाद से ही वह इस फॉर्मेट में नजर नहीं आए हैं। युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को भी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह दिए जाने की संभावना है।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित Team India

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, मयंक अग्रवाल, यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शमी, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें: बाबर-कोहली समेत ये 5 खिलाड़ी बन सकते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट', देखें लिस्ट में शामिल 3 और बड़े नाम

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..... मात्र 45 गेंदों पर इफ्तिखार चाचा का शतक, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए लगाए 6 चौके 9 छक्के

Tagged:

shubman gill team india Rohit Sharma Ind vs Eng
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर