भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। इस प्रारूप में उन्होंने भारत के लिए कई शानदार पारियां खेली है। पिछले महीने न्यूजीलैंड के साथ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में भी वह टीम की ढाल बनकर खड़े रहे थे। विदेशी जमीन पर भी ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का बोलबाला रहा है। इस बीच उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्के-चौकों की बरसात कर शतकीय पारी खेली और फैंस के दिलों में जगह बनाई।
ऋषभ पंत के बल्ले ने मचाया धमाल
भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट क्रिकेट में कई मुकाम हासिल किए हैं। इस फॉर्मेट में आक्रमक बल्लेबाजी कर उन्होंने गेंदबाजों के दिलों में अपना खौफ पैदा किया है। अपनी इस धुआंधार प्रदर्शन से युवा बल्लेबाज ने कई बार भारत को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है।
2019 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भी ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिला था। दरअसल, टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 के लिए ऑस्टेलिया दौरा किया था। 3 जनवरी 2019 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चौथा मैच हुआ, जिसमें विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया।
कंगारू गेंदबाजों की लगाई क्लास
भारतीय टीम ने लगभग डेढ़ दिन तक बल्लेबाजी की और छह विकेट के नुकसान पर 622 रन का स्कोर हासिल करने के बाद पारी घोषित कर दी। इस दौरान ऋषभ पंत ने कंगारू गेंदबाजों की कुटाई कर चौकों की झड़ी लगी। उन्होंने (Rishabh Pant) 189 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की बदौलत 159 रन की पारी खेली। पारी घोषित होने तक वह क्रीज़ पर डटे रहे। हालांकि, उनके अलावा मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी का प्रदर्शन भी शानदार रहा था। इन बल्लेबाजों ने क्रमशः 77 रन, 193 रन, 81 रन और 42 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा है शानदार प्रदर्शन
भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। कंगारू गेंदबाजों का सामना करते हुए उन्होंने कई यादगार पारियां खेली। उन्होंने अपने 38 टेस्ट मैच की 66 पारियों में 2693 रन बनाए हैं, जिसमें से 624 रन वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बनाने में कामयाब रहे।
इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकला है। लिहाजा, अब ऋषभ पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी होंगे। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टीम प्रबंधन को उनसे (Rishabh Pant) काफी उम्मीदें होंगी।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के रिप्लेसमेंट की खोज हुई खत्म, नंबर-3 पर गिल और पंत की छुट्टी करने आया बुमराह का छोटा भाई
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami ने 1 ही मैच में निकाल ली 12 महीने की कसर, रणजी ट्रॉफी में अकेले पूरी टीम पर पड़े भारी, झटके इतने विकेट