Mohammed Shami ने 1 ही मैच में निकाल ली 12 महीने की कसर, रणजी ट्रॉफी में अकेले पूरी टीम पर पड़े भारी, झटके इतने विकेट
Published - 14 Nov 2024, 08:40 AM

Mohammed Shami ने रणजी ट्रॉफी में किया शानदार कैमबैक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/14/nrLy68WeJgReKtOdmRVR.png)
भारत में इन दिनों रनणजी ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी हुई है. चोट से उबरने के बाद शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल की टीम का हिस्सा बने. सर्जरी के बाद वापसी कर रहे शमी ने अपने पुराने तेवर दिखाए. उन्होंने एक साल के कोई मैच नहीं खेला था. लेकिन, उनकी जिस तरह की तैयारी थी, उन्होंने अपनी घाकत गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए.
मोहम्मद शमी ने दिखाए अपने पुराने तेवर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया के सबसे प्रभावशाली गेंदबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर भारत कोई बड़े मौके पर मैच जीताए हैं. लेकिन, इंजरी के बाद उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे थे. शमी पर आरोप लगे थे कि वह तैयारी करने की बजाय टीवी शो पर इंटरव्यू दें रहे हैं.
लेकन, उन्होंने अपनी परफॉर्म से आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दें दिया है. रणजी ट्रॉफी में शमी अपने पुराने रंग में दिखे. बता दें कि मध्य प्रदेश के खिलाफ शमी ने पहली पारी में 19 ओवर गेंदबाजी की इस दौरान उन्होंने 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 2.84 की रही.
बॉर्ड़र गावस्कर में हो सकती है वापसी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर