Virat Kohli: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के उन दिग्गजों में शामिल हो चुके हैं, जिनके खेल की शैली, रूतबे, रिकॉर्ड और नाम की बराबरी कर पाना किसी बड़े सपने से कम नहीं है। उनके जैसा बनने के लिए सोचना भी बड़ी बात है। लेकिन, अब सीमित ओवर के फॉर्मट में उनका करियर चंद दिनों का रह गया है। टी20 से वो संन्यास ले चुके हैं जबकि वनडे से भी वो किसी भी दिन अलविदा का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में नंबर- 3 पर उनकी जगह कभी गिल तो कभी पंत खेलते दिखाई देते हैं।
लेकिन परमानेंट इसका कोई उपाय नहीं निकल पाया है। लेकिन अब जसप्रीत बुमराह के साथ खेलने वाले उनके छोटे भाई के रूप में ये तलाश खत्म होती दिखाई दे रही है, जो विराट कोहली को रिप्लेस कर भविष्य में उनकी जगह भारत के लिए ये भूमिका निभाते आएंगे।
टीम इंडिया को मिला Virat Kohli का रिप्लेसमेंट
आपको बता दें कि जिस खिलाड़ी को विराट कोहली (Virat Kohli) का रिप्लेसमेंट बताया जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों के साथ खेलने वाले उनके छोटे भाई जैसे तिलक वर्मा हैं। वो भारत के उभरते हुए खिलाड़ी हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका तूफानी प्रदर्शन भी देखने को मिला।
उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में नाबाद शतक जड़कर एक तस्वीर तो साफ कर दी कि अगर उन पर मेहनत की गई तो वो निखर कर सामने आएंगे। तिलक ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 गंगन चुंबी छक्के भी जड़े।
तिलक वर्मा ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी कर दिलाई किंग कोहली की याद
तिलक वर्मा की 107 रनों की यह पारी काफी शानदार रही। विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह उन्होंने संभलकर और परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी की, जब टीम को धीमा खेलने की जरूरत थी, तो उन्होंने विकेट बचाकर खेला। वहीं जब टीम को तेज खेलने की जरूरत थी, तो उन्होंने तूफानी खेल दिखाया। विराट भी टीम इंडिया के लिए इसी तरह बल्लेबाजी करते हैं। तिलक के प्रदर्शन की वजह से ही उनकी तुलना विराट से की जा रही है।
ऐसा रहा तिलक वर्मा का प्रदर्शन
अगर विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए परमानेंट हो जाए, तो हैरान मत होइए। क्योंकि कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले ही कह चुके हैं कि वह तिलक को तीसरे नंबर पर खिलाएंगे। वह इस नंबर शानदार खेल दिखा दे तो उनकी जगह टीम में पक्की है। अगर तिलक के अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की बात करें, तो उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने 19 मैचों में 139.42 की स्ट्राइक रेट से 496 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िए : भुवनेश्वर कुमार ने कर लिया संन्यास लेने का फैसला, इस वजह से नहीं पहनना चाहते भारत की जर्सी