IND vs AFG: टीम इंडिया अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अपने चौथे चक्र का आगाज करने वाली है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों को कई टेस्ट सीरीज खेलनी है। साल 2026 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट मैच के लिए भारत का दौरा करेगी। इसके लिए भारतीय चयनकर्ता ‘सी’ टीम का चयन कर सकते हैं, जिसकी कमान युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के हाथों में सौंपी जा सकती है। तो आइए जानते हैं IND vs AFG टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम क्या हो सकती है?
अफगानिस्तान से होगा भारत का सामना
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के टिकट पर अपना नाम लिखवाने के लिहाज से भारत के लिए IND vs AUS टेस्ट सीरीज काफी अहम है।
अगर टीम इंडिया सीरीज का एक भी मैच हार जाती है तो उसके लिए फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि, इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर भारत WTC Final के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाती है तो रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल के हाथ सौंपी जा सकती है टीम की कमान
वैसे तो रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत को टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ कमान युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सौंपी जा सकती है। दरअसल, सितंबर 2026 में IND vs AFG टेस्ट मैच खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को अक्टूबर में न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है।
ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देकर सिलेक्टर्स युवा टीम का चयन कर सकते हैं। यशस्वी जायसवाल का टेस्ट करियर शानदार रहा है। इस फॉर्मेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचाया है। ऐसे में टीम प्रबंधन उन्हें कप्तान के तौर पर आजमाने का फैसला कर सकते हैं।
IND vs AFG: इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ पांच भारतीय खिलाड़ी डेब्यू भी कर सकते हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अपनी बढ़ती उम्र और युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए संन्यास कर सकते हैं। इनकी गैरमौजूदगी में साई सुदर्शन, साई किशोर, यश दयाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल जाएंगे। इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, साई किशोर, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (डब्ल्यूके), अभिषेक पोरेल (डब्ल्यूके), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान