IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ घर पर 3 ODI खेलेंगे 15 नए-नवेले खिलाड़ी, रिंकू सिंह कप्तान, अर्जुन का डेब्यू, ईशान-उमरान की वापसी
Published - 12 Nov 2024, 08:32 AM

IND vs AFG: रिंकू सिंह को मिल सकती है कप्तानी
अफगानिस्तान की टीम को साल 2026 में भारत का दौरा करना है. इस दौरे की शुरुआत जून में होगी. भारत और आफगानिस्तान के बीच 1 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. भारतीय बोर्ड पहले भी छोटी टीमों के खिलाफ विराट और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को आराम दें चुका है.
इस सीरीज में चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियों का वर्ल लोड मैनेज करते हुए युवा खिलाड़ियों को चांस दें सकते हैं. बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ रिंकू सिंह को कप्तानी मिल सकती है. रिंकू यूपी टी20 लीग में मेरठ मैवरिक्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में मेरठ ने 8 में से 7 मैच जीते थे. अगर, रिंकू को अफगानिस्तान के खिलाफ कैप्टेंसी मिलती है को यह किरदार बखूबी निभा सकते हैं.
अर्जुन तेंदुलकर का हो सकता है डेब्यू
अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. उन्हें लंबे समय से भारतीय टीम में शामिल करने की मांग की जा रही है. पिछले कुछ सालों में अर्जुन ने अपनी घाकत गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने काफी विकेटे चटकाए हैं. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.ईशान-उमरान की हो सकती है वापसी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर