New Update
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. वहीं विदेशी दौरे के बाद अफगानिस्तान की टीम को भारत दौरे पर आना है.
इस दौरान भारत और आफगानिस्तान के बीच 1 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. आइए वनडे सीरीज से पहले जान लेते हैं कि टीम इंडिया की संभावित टीम कैसी हो सकता है. इस सीरीज में किन युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है?
IND vs AFG: रिंकू सिंह को मिल सकती है कप्तानी
अफगानिस्तान की टीम को साल 2026 में भारत का दौरा करना है. इस दौरे की शुरुआत जून में होगी. भारत और आफगानिस्तान के बीच 1 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. भारतीय बोर्ड पहले भी छोटी टीमों के खिलाफ विराट और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को आराम दें चुका है.
इस सीरीज में चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियों का वर्ल लोड मैनेज करते हुए युवा खिलाड़ियों को चांस दें सकते हैं. बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ रिंकू सिंह को कप्तानी मिल सकती है. रिंकू यूपी टी20 लीग में मेरठ मैवरिक्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में मेरठ ने 8 में से 7 मैच जीते थे. अगर, रिंकू को अफगानिस्तान के खिलाफ कैप्टेंसी मिलती है को यह किरदार बखूबी निभा सकते हैं.
अर्जुन तेंदुलकर का हो सकता है डेब्यू
अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. उन्हें लंबे समय से भारतीय टीम में शामिल करने की मांग की जा रही है. पिछले कुछ सालों में अर्जुन ने अपनी घाकत गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने काफी विकेटे चटकाए हैं. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.ईशान-उमरान की हो सकती है वापसी
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) वनडे सीरीज में लंबे समय से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. बुची बाबू टूर्नामेंट में उनके बल्ले से शतक देखने को मिला था. वही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रेलवे के खिलाफ 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा रफ्तार के जादूगर तेज गेंदबाज उमरान मिल को भी वापसी का चांस दिया जा सकता है. उन्होंने आखिरी वनडे पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह (कप्तान), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, उमरान मलिक, अर्जुन तेंदुलकर, जितेश शर्मा