New Update
Jay Shah: टीम इंडिया को अपने घर का शेर माना जाता है. लेकिन, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय शेरों को घर में ढेर कर दिया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज ही नहीं जीती बल्कि 3-0 से सूफड़ा साफ कर दिया. यह भारत की टेस्ट करियर में अब तक की सबसे शर्मनाक हार है. भारत को अपने घर में 24 सालों के व्हाइट वॉश का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद हेड कोच की कुर्सी भी खतरे में पड़ गई है. उन्हें इस पद से हटाए जाने की मांग उठ रही है. ऐसे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) इस पूर्व खिलाड़ी को नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने का विचार कर सकते हैं.
Jay Shah इस खिलाड़ी को बना सकते हैं नया सहायक बैटिंग कोच
न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. उन्होंने अपनी डिमांड पर पूरा कोचिंग स्टॉफ का चयन किया. उन्होंने अपने दोस्त और केकेआर के पुराने सहायक कोच अभिषेक नायर को भारतीय टीम का असिस्टेंट कोच बनाया.
लेकिन, वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए कारगर साबित नहीं हुए. उनके कार्यकाल में टीम इंडिया को पहली टेस्ट सीरीज में मुंह की खानी पड़ी. सूत्रों की माने तो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिव जय शाह (Jay Shah) सहायक कोच में बदलाव करते हैं तो नायर की जगह पूर्व खिलाड़ी ऋषिकेश हेमंत कानिटकर (Hrishikesh Hemant Kanitkar) को भारत का नया बैटिंग कोच चुना जा सकता है.
ऋषिकेश हेमंत कानिटकर को है कोचिंग का लंबा अनुभव
ऋषिकेश हेमंत कानिटकर (Hrishikesh Hemant Kanitkar) भारत के उन खिलाड़ियों में शुमार होते हैं जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब रन बनाए. लेकिन, टीम इंडिया में उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला. कानिटकर का इंटरनेशनल करियर 2 टेस्ट और 34 वनडे में ही सिमट कर रह गया. लेकिन, उसके बाद उन्होंने अपने करियर की दूसरी पारी की शुरुआत कोचिंग के जरिए शुरु की.
बता दें कि 49 वर्षीय ऋषिकेश हेमंत कानिटकर को साल 2011 में, कानिटकर को कोच्चि टस्कर्स केरल का सहायक कोच नियुक्त किया गया था. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में गोवा की टीम के उनका नाम मुख्य कोच के रूप में नामित किया गया. इतना ही बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने उन्हें साल 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बैटिंग कोच भी नियुक्त किया.