भारत को पर्थ में रौंदने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बिछाया जाल, इंडिया ए के सबसे बड़े दुश्मन को पहले टेस्ट में दिया डेब्यू
Published - 10 Nov 2024, 07:13 AM

Table of Contents
IND vs AUS: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों ही टीमों के लिए बर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिहाज के ये सीरीज अहम है। बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी है। कंगारु टीम के स्क्वाड में कुल 13 सदस्य हैं। डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के लिए टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जिसने हाल ही में भारतीय टीम (Team India) की धज्जियां उड़ाई थी।
यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर से छीनी जा रही है टेस्ट कोचिंग, अब ये 3 बनेंगे नए हेडकोच, तिहरा शतक जड़ने वाला शामिल
इस खूंखार खिलाड़ी ने डेविड वॉर्नर को किया रिप्लेस
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारत-ए के खिलाफ 2 अनाधिकारिक मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के कप्तान नाथन मैकस्वीनी (Nathan McSweeney) को मौका दिया गया है। कुछ ही समय पहले डेविड वॉर्नर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। जिसके बाद अब नाथ मैकस्वीनी पर्थ टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
The 🇦🇺 Test squad has dropped, so drop us your Border-Gavaskar Trophy predictions #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 9, 2024
Full story: https://t.co/J61jGIE6b7 pic.twitter.com/d37PPYhaos
कौन है नाथन मैकस्वीनी?
25 वर्षीय नाथ मैकस्वीनी को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम में एंट्री मिली है। अब तक 34 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 38.16 के औसत से 2252 रन बनाए हैं। मैकस्वीनी के नाम 22 लिस्ट ए मैचों में 42.25 के औसत से 845 रन। वह ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी करने में भी माहिर है।
जरूरत पड़ने पर उन्होंने कई बार अपनी टीम के लिए अहम मौकों पर विकेट चटकाए हैं। हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ खेले गए दो अनौपचारिक मुकाबलों में मैकस्वीनी ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अनऑफीशियल टेस्ट की चार पारियों में 55.33 की औसत से 166 रन स्कोर किए थे।
IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड पर एक नजर
पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
Tagged:
border gavaskar trohpy 2024-25 australia cricket team ind vs aus Rohit Sharma