बॉर्डर-गावस्कर के बाद इंग्लैंड से ODI और टी20 खेलेगी टीम इंडिया, दोनों फॉर्मेट के लिए जय शाह ने इन दिग्गजों को बनाया कप्तान-उपकप्तान

भारत को सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड (IND vs ENG) की मेजबानी करनी है। सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद वनडे सीरीज आएगी। इस सीरीज में कौन होगा...

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
  IND vs ENG ,  Rohit Sharma, Suryakumar Yadav, team india

IND vs ENG: टीम इंडिया इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 22 नवंबर से 3 जनवरी तक चलने वाली है। इस सीरीज के बाद भारत को सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद वनडे सीरीज आएगी। ऐसी दोनों सीरीज के लिए भारत की टीम क्या हो सकती है। खासकर कप्तान के तौर पर किसे चुना जाएगा। आइए आपको बताते हैं

IND vs ENG  इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी ये खिलाड़ी करेगा?

IND vs ENG, Rohit Sharma, Suryakumar Yadav, team india

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG ) टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो इसका दारोमदार सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहेगा।
क्योंकि अब तक कप्तान के तौर पर सूर्य का खेल काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपने मोर्चों पर अच्छा खेल दिखाया है। ऐसे में बीसीसीआई शायद ही उन्हें कप्तानी से हटाए। 

रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG )  वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी। चैंपियन ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए यह वनडे सीरीज काफी अहम है। क्योंकि यह आखिरी सीरीज है। ऐसे में पूरी संभावना है कि टूर्नामेंट में भारत के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन होगा। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिलेगा।

अगर कप्तानी की बात करें तो ऐसा कम ही लगता है कि कप्तानी में भी टीम इंडिया बदलाव होगा।  यानी रोहित शर्मा कप्तानी की भूमिका में होंगे। मालूम हो कि रोहित की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन जय शाह ने अगस्त में ही साफ कर दिया था कि रोहित ही चैंपियंस ट्रॉफी के कप्तान होंगे। ऐसे में हिटमैन का कप्तान बनना तय है।

IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पंड्या, मयंक यादव, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा, खलील अहमद।

IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मयंक यादव और यश दयाल

 

ये भी पढ़िए : भुवनेश्वर कुमार ने कर लिया संन्यास लेने का फैसला, इस वजह से नहीं पहनना चाहते भारत की जर्सी

 

.

 

team india Rohit Sharma Ind vs Eng Suryakumar Yadav