टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को मिला खूंखार बल्लेबाज, गिरते-पड़ते लगाता है लंबे-लंबे छक्के

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. यह टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. भारत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा. मेगा टूर्नामेंट के लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान अब से कुछ ही दिनों में होने वाला है.

टीम के ऐलान से पहले हर किसी के मन में ये सवाल घूम रहा है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टूर्नामेंट में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी. इस बीच मेगा इवेंट के लिए भारत की टीम में एक बल्लेबाज की जगह पक्की हो गई है. क्योंकि ये खिलाड़ी अपनी खूंखार फॉर्म में आ गया है. इस बात का अंदाजा उसके हालिया प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है.

T20 World Cup 2024 से पहले इस बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी

  • दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, इसे लेकर काफी असमंजस की स्थिति है.
  • खासकर विकेटकीपर को लेकर माथापच्ची का माहौल है. क्योंकि इस रोल के लिए 5 खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा है.
  • इनमें संजू सैमसन, केएल राहुल, इशान किशन, जितेश शर्मा और ऋषभ पंत का नाम शामिल है.
  • लेकिन, 24 अप्रैल को हुए आईपीएल 2024 के मैच में पंत की पारी ने विश्व कप के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर की भूमिका को लेकर तस्वीर साफ कर दी है.
  • उनका हालिया जबरदस्त फॉर्म उन्हें इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद बनाती है.

ऋषभ पंत ने नाबाद ठोके थे 88 रन

  • आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 43 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से 88 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
  • पंत की पारी ने गुजरात के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अंतर पैदा किया. दिल्ली की जीत में पंत की विस्फोटक पारी ने अहम भूमिका निभाई.
  • आपको बता दें कि सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि पिछले मैचों में भी विकेटकीपर का प्रदर्शन ऐसा ही रहा था, जिससे मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में उनका दावा और मजबूत हो गया है.
  • आपको बता दें कि मेगा इवेंट के लिए 2 खिलाड़ियों को विकेटकीपर के तौर पर चुना जाएगा. गुजरात के खिलाफ पंत की पारी के बाद उनकी जगह तय हो गई है.

विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पहली पसंद

  • मालूम हो कि ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. पंत ने 9 मैचों में 48.85 की औसत से 342 रन बनाए.
  • इस दौरान उन्होंने तीन बार अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने विकेटकीपिंग में भी कमाल दिखाया है.
  • पंत ने इस सीजन में 10 कैच लपके हैं और 3 स्टंप भी किए हैं.
  • आंकड़ों से साफ पता चलता है कि पंत शानदार फॉर्म में हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों को दिया बड़ा तोहफा, 1 करोड़ से ज्यादा मिलेगी सैलरी! सामने आई वजह