Rishabh Pant: भारतीय खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए घरेलू क्रिकेट की ओर रुख कर रहे हैं। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी अपनी घरेलू टीम के साथ अभ्यास करने उतरेंगे। इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टीम से बाहर होने की खबरें आ रही है। इसी के चलते 28 वर्षीय खिलाड़ी को अचानक टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऋषभ पंत ने वापस लिया अपना नाम!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/12/rCO6AxoX5kgAu5g2Q1aZ.png)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि भारत को अपनी पहली भिड़ंत में बांग्लादेश टीम का सामना करना है। इसकी तैयारी के लिए भारतीय खिलाड़ी अपनी घरेलू टीमों के साथ अभ्यास कर रहे हैं। इस बीच धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। दरअसल, 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण का आगाज होने वाला है। इस राउंड का पहला मैच दिल्ली को सौराष्ट्र के खिलाफ खेलना है, जिसके लिए ऋषभ पंत को कप्तान नियुक्त किया गया था।
इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से सौराष्ट्र बनाम दिल्ली मैच के लिए टीम की कमान नियमित कप्तान आयुष बदोनी को सौंपने का अनुरोध किया, जिसके लिए एसोसिएशन ने हामी भर दी है। स्पोर्ट्स स्टार के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक डीडीसीए ऋषभ पंत को रणजी ट्रॉफी के दो मुकाबलों के लिए कप्तान बनाना चाहती थी। लेकिन उन्होंने इसमें कोई भी रुचि नहीं दिखाई और आयुष बडोनी को यह जिम्मेदारी मिल गई। हालांकि, वह बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज इन मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
विराट कोहली होंगे टीम का हिस्सा?
गौरतलब है कि ऋषभ पंत के अलावा भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के भी दिल्ली रणजी टीम से जुड़ने की खबरें आ रही है। हालांकि, वह ट्रेनिंग के लिए ही टीम में शामिल होंगे। उन्होंने अभी तक सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले के लिए अपनी उपलब्धता स्पष्ट नहीं की है। अगर वह इस मैच के लिए एविलेबल रहते हैं तो उनकी लंबे समय के बाद घरेलू फर्स्ट क्लस्ट में वापसी होगी। साल 2016 के बाद से ही वह इस फॉर्मेट में नजर नहीं आए हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार, रोहित शर्मा शामिल लेकिन ये खिलाड़ी बना कप्तान
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से 3 टी20 खेलने के लिए टीम इंडिया फिक्स, रिंकू सिंह और मोहम्मद शमी बाहर, रियान-अर्जुन की एंट्री