इन 3 खिलाड़ियों की BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होने वाली है चांदी, C से सीधा A ग्रेड में होने वाली है एंटी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड फरवरी में हर साल की तरह बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI central contract) की सूची जारी कर सकता है. जिसमें 3 युवा खिलाड़ी को किस्मत पलट सकती है. उन्हें सी ग्रेड से सीधा ए ग्रेड में प्रोमोट किया जा सकता है...
इन 3 खिलाड़ियों की BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होने वाली है चांदी, C से सीधा A ग्रेड में होने वाली है एंटी Photograph: ( Google Image )
BCCI: भारतीय खिलाड़ियों का पिछला साल प्रदर्शन के लिहाज से कोई खास नहीं रहा है. जिसकी वजह से उन्हें बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI central contract) में भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. जबकि कई युवा खिलाड़ी ऐसे हैं. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से मेला लूट लिया. जिसकी वजह से बीसीसीआई मेहरबानी दिखा सकता है. मीडिया में खबरे हैं कि इस साल फरवरी में बीसीसीआई साला अनुबंध की लिस्ट जारी की जा सकती हैय जिसमें 3 युवा खिलाड़ियों को भारी प्रोमोशन मिल सकता है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में....
BCCI फरवरी में जारी कर सकती है नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची
BCCI फरवरी में जारी कर सकती है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टर की सूची Photograph: (Google Image)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2023-24 सीज़न के लिए 30 खिलाड़ियों को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI central contract) में चुना गया था. वहीं इस साल फरवरी में नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रिलीज किया जा सकता है. जिसमें इस बार कुछ चौकाने वाले खिलाड़ियों का नाम शामिल किया जा सकता है., नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को अनुबंध में जगह मिल है. जबकि जितेश शर्मा और रजत पाटीदार को बाहर किया जा सकता है जिन्होंने बिना मैच खेले अनुंबध के रूप में BCCI से मोटी रकम वसूली
इन 3 खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हो सकता है प्रोमोशन
बीसीसीआई के नए साला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI central contract) में 3 खिलाड़ियों प्रोमोट किया जा सकता है. पिछले साल तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा को सी ग्रेड में शामिल किया गया था., इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. ऐसे में बीसीसीआई इन तीनों खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए ए ग्रेड में शामिल कर सकती है. जबकि रवींद्र जडेजा ए ग्रेड से डिमोट किया जा सकता है. पिछला साल उनके लिए काफी साधारण रहा.
मौजूदा BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची
ग्रेड ए प्लस
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, और रवींद्र जडेजा
ग्रेड ए
आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, और हार्दिक पांड्या
ग्रेड बी
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, और यशस्वी जायसवाल