इन 3 खिलाड़ियों की BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होने वाली है चांदी, C से सीधा A ग्रेड में होने वाली है एंटी
Published - 17 Jan 2025, 10:08 AM

Table of Contents
BCCI: भारतीय खिलाड़ियों का पिछला साल प्रदर्शन के लिहाज से कोई खास नहीं रहा है. जिसकी वजह से उन्हें बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI central contract) में भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. जबकि कई युवा खिलाड़ी ऐसे हैं. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से मेला लूट लिया. जिसकी वजह से बीसीसीआई मेहरबानी दिखा सकता है. मीडिया में खबरे हैं कि इस साल फरवरी में बीसीसीआई साला अनुबंध की लिस्ट जारी की जा सकती हैय जिसमें 3 युवा खिलाड़ियों को भारी प्रोमोशन मिल सकता है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में....
BCCI फरवरी में जारी कर सकती है नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/17/OVI51O1veUri2IYaLedV.png)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2023-24 सीज़न के लिए 30 खिलाड़ियों को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI central contract) में चुना गया था. वहीं इस साल फरवरी में नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रिलीज किया जा सकता है. जिसमें इस बार कुछ चौकाने वाले खिलाड़ियों का नाम शामिल किया जा सकता है., नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को अनुबंध में जगह मिल है. जबकि जितेश शर्मा और रजत पाटीदार को बाहर किया जा सकता है जिन्होंने बिना मैच खेले अनुंबध के रूप में BCCI से मोटी रकम वसूली
इन 3 खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हो सकता है प्रोमोशन
बीसीसीआई के नए साला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI central contract) में 3 खिलाड़ियों प्रोमोट किया जा सकता है. पिछले साल तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा को सी ग्रेड में शामिल किया गया था., इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. ऐसे में बीसीसीआई इन तीनों खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए ए ग्रेड में शामिल कर सकती है. जबकि रवींद्र जडेजा ए ग्रेड से डिमोट किया जा सकता है. पिछला साल उनके लिए काफी साधारण रहा.
मौजूदा BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची
- ग्रेड ए प्लस
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, और रवींद्र जडेजा
- ग्रेड ए
आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, और हार्दिक पांड्या
- ग्रेड बी
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, और यशस्वी जायसवाल
- ग्रेड सी
रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, और रजत पाटीदार
- नहीं किया गया शामिल
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में नहीं किया गया शामिल.
Tagged:
Rohit Sharma BCCI Central Contract Virat Kohli