बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार, रोहित शर्मा शामिल लेकिन ये खिलाड़ी बना कप्तान
इस साल बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मौका मिल सकता है. लेकिन, बीसीसीआई उन्हें नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को चुन सकता है कप्तान...
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार, Rohit Sharma शामिल लेकिन ये खिलाड़ी बना कप्तान Photograph: ( Google Image )
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कुर्सी इन दिनों खतरे में पड़ती दिख रही है. उनकी कप्तानी में भारत को हाल ही BGT में 3-1 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं दूसरी ओर अपने घर में भा 24 साल बाद न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. जिसके बाद खबरे यह चल रही हैं कि रोहित शर्मा से कप्तानी ली जा सकती है.
इस बांग्लांदेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में शामिल तो किया जाएगा. लेकिन, उनकी मौजूदगी में इस खिलाड़ी को कप्तान चुना जा सकता है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी जिसकी वजह स रोहित शर्मा की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है...
Rohit Sharma बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकते हैं बतौर बल्लेबाज
Rohit Sharma बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकते हैं बतौर बल्लेबाज Photograph: ( Google Image )
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर के आखिरी दौर में प्रवेश कर चुके हैं. खराब कप्तानी का असर उनकी बल्लेबाजी पर दिखने लगा है. रोहित ने BGT में 3 मैचों की पारियों में सिर्फ 34 रन बनाए. जिसके बाद खुद को सिडनी से ड्रॉप कर दिया. इस बीच उनका एक बयान आया था कि जिसमें रोहित शर्मा ने क्लियर किया था कि वो कुछ महीने कप्तान रहेंगे फिर इस जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे, हो सकता है रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़ देंगे और बांग्लादेश के खिलाफ इस साल अगस्त में खेली जाने वाली वनडे सीरीज में प्लेयर के तौर पर नजर आए.
रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी चुना जा सकता है कप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे सीरीज में प्लेयर के तौर पर खेलते हैं तो उनकी जगह कप्तानी कौन ले सकता है. यह सवाल चयनकर्ताओं को भी थोड़ा परेशान कर सकता है. क्योंकि, टी20 में सूर्यकुमार यादव का नाम पक्का है. उन्हें वनडे कैप्टेंसी से दूर रखा जा सकता है. ऐसे में बीसीसीआई के पास युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का विकल्प बचता है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान चुना जा सकता है.
शुभमन गिल ने इस साल जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी कैप्टेंसी
टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जितने के तुरंत बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. हालांकि, रोहित ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. मगर, थकान के चलते अन्य खिलाड़ी भी इस दौरे का हिस्सा नहीं बन सके.
ऐसे में बीसीसीआई ने शुभमन गिल को पहली बार टी20 में कप्तान चुना. उनके लीडरशिप में भारत को जीत मिली. उन्हें कप्तानी करने का पूरा अनुभव है. आईपीएल में GT के लिए कप्तानी करते हैं, बांग्लादेश के खिलाफ कैप्टेंसी मिलने पर इस रोल को बखूबी निभा सकते हैं.