रवींद्र जडेजा की छांव में रहने वाले इस खिलाड़ी का करियर हुआ तबाह, 41 की औसत से रन बनाने के बावजूद नहीं मिला मौका

Published - 17 Jan 2025, 10:09 AM

Ravindra Jadeja की छांव में रहने वाले इस खिलाड़ी का करियर हुआ तबाह, 41 की औसत से रन बनाने के बावजूद न...
Ravindra Jadeja की छांव में रहने वाले इस खिलाड़ी का करियर हुआ तबाह, 41 की औसत से रन बनाने के बावजूद नहीं मिला मौका Photograph: (Google Images)

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा दुनिया के सबसे घातक ऑल आउंडर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और बॉलिंग से विश्वभर में लोहा मनवाया है. 36 वर्षीय जडेजा ने बीते साल टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उसके बावजूद भी टेस्ट और वनडे में अभी फेवरेट बने हुए हैं. उन्हें लगातार दोनों प्रारूपों में मौके मिल रहे हैं. वहीं एक भारतीय खिलाड़ी उन्हीं के नक्से कदम पर आगे बढ़ रहा था.

लेकिन, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के चलते चयनकर्ताओं के दिल पर राज नहीं कर सके. उनकी वजह से ही इस होनहार ऑल राउंडर का करियर अब गर्त में पहुंच गया है. अब इस खिलाड़ी के हालात ऐसे हो गए हैं कि संन्यास के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है....

रवींद्र जडेजा की वजह से इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद!

रवींद्र जडेजा की वजह से इस खिलाड़ी करियर हुई बर्बाद
रवींद्र जडेजा की वजह से इस खिलाड़ी करियर हुई बर्बाद Photograph: ( Google Image )

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के टीम में रहते हुए किसी ऑल राउंडर का खेल पाना संभव नहीं असंभव है. जड़ेजा एक मैच विनर खिलाड़ी है. वह मैदान पर बल्लेबाजी और बॉलिंग में तो अपना बेस्ट देते ही हैं. इसके अलावा फिल्डिंग के जरिए 20- 30 रन बचाकर अहम किरदार अदा सकते हैं. यही कारण है कि वह अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम में अपना दबदबा बनाए हुए हैं.

जिसकी वजह से कोई ओर खिलाड़ी उनकी वजह से टीम में स्थायी रूप से जगह नहीं बना पाया. हालांकि भारतीय ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने जरूर उनके कदनम पर चलने की कोशिश. उन्होंने इंजीनियर की पढ़ाई छोड़ क्रिकेट की दुनिया में हाथ आजमाया और कामयाबी हासिल की. लेकिन, वह सिस्टम की भेंट गए और भारत के लिए सिर्फ 5 मैच ही खेल सके हैं. अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि उनकी टीम इंडिया में वापसी होना असंभव लग रहा है.

शाहबाज अहमद 41 की औसत से बनाए हैं रन

शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्सास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 34 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 53 पारियों में 43 की जबरदस्त औसत से 1892 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 14 अर्धशतक भी देखने को मिले. लिस्ट ए में 50 मैचों में 39 की औसत से 1022 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन, लगातार टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मिल रहे मौके की वजह से शाहबाज जैसे गुमनामी के अंधेरे में खो गए हैं.

अब टीम इंडिया में वापसी मुश्किल?

शाहबाज अहमद भारत के लिए साल 2022 में डेब्यू किया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच खेला था. ये साल उनके करियर का आखिरी साल साबित हुआ. उसके बाद उन्हें वनडे प्रारूप में मौका नहीं मिला पाया. वहीं टी20 में आखिरी बार पिछली साल अफगानिस्तान के खिलाफ उतरे थे. लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया.

इस समय टीम में ऑल राउंडर्स के रूप में अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और आकाश दीप जैसे खिलाड़ी ने बड़ा दांव ठोक दिया है. जिसके बाद शाहबाज की टीम में वापसी करना पाना किसी सपने से कम नहीं होगी.

यह भी पढ़े: केएल राहुल के साथ हुआ धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लगा बड़ा झटका, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा

Tagged:

Shahbaz Ahamd indian cricket team ravindra jadeja ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.