केएल राहुल के साथ हुआ धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लगा बड़ा झटका, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. उससे पहले 19 फरवरी को टीम इंडिया क स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है. मगर उससे पहले स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के साथ बड़ा धोखा हुआ....
KL Rahul के साथ हुआ धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लगा बड़ा झटका, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा Photograph: (Google Images)
KL Rahul: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सभी की निगाहें भारत के स्क्वाड पर टिकी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 जनवरी को टीम इंडिया का15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ सकता है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. जबकि कई सीनियर खिलाड़ियों को पत्ता कट सकता है. वहीं स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर एक निराश कर देनी वाली खबर सामने आ रही है. फैंस को उम्मीदें थी कि उन्हें टीम में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. लेकिन, उनके बड़ी निराशा हाथ लगी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले KL Rahul को लगा बड़ा झटका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले KL Rahul को लगा बड़ा झटका Photograph: (Google Images)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 जनवरी से होने जा रही है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया में शानदार बल्लेबाजी चलते केएल राहुल (KL Rahul) को चैंपियंस ट्रॉफी में चुना जा सकता है. लेकिन. उससे पहले आईपीएल से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है.
दिल्ली कैपिल्स ने उन्हें 14 करोड़ में खरीदा था. जिसके बाद कयास लाए जा रहे थे कि ऋषभ पंत को रिलीज किए जाने के बाद केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है. मगर, 18नें सीजन में ऐसा होता नहीं दिख रहा है. आगामी सीजन से पहले एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें दांवा किया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल को नहीं बल्कि अक्षर पटेल को कप्तानी सौंप सकती है.
IPL 2025 से पहले सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा हिंट
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 21 मार्च से हो सकती है. उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के फैंस इस बात का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत को रिलीज करने के बाद किस खिलाड़ी को कप्तानी सौंप सकती है. सीजन के शुरु होने से पहले सह मालिक पार्थ जिंदल ने बड़ा संकेत दे दिया है.
बाएं हाथ के ऑल राउंडर अक्षर पटेल पिछले सीजन में उपकप्तान थे. ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें 18नें सीजन में बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल (KL Rahul) जैसे अनुभवी खिलाड़ी के होते फ्रेंचाइजी पटेल पर विश्वास जताएगी या नहीं.
दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को खरीदा था