/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/17/Ed291K1hRFAT6TBtIJn7.png)
KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 21 मार्च से हो सकती है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में धुरंधर से धुरंधर खिलाड़ी अपना दम दिखाते नजर आएंगे। आईपीएल 2024 की समाप्ति के बाद 24-25 नवंबर 2024 को दुबई के जेद्दा में मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था, जिसमें सभी टीमों ने एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया है।
लेकिन हैरानी वाला फैसला रहा जब दिल्ली ने मेगा ऑक्शन से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल (KL Rahul) को रिलीज कर दिया था। इसके बाद जहां केएल को दिल्ली ने 14 करोड़ में खरीदा, तो लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ की मोटी कीमत के साथ स्क्वाड में शामिल किया। वहीं, अब दिल्ली कैपिटल्स के नाम का खुलासा हो चुका है। फ्रेंचाईजी ने 30 साल के इस खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त करने के बारे में फैसला किया है।
इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने के बारे में सोच रही DC
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने फिलहाल कप्तान की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन खबरें हैं कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को दिल्ली का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। अक्षर पटेल को रिटेन करने के बाद ही साफ हो गया था कि दिल्ली इन्हें कप्तान के तौर पर देख रही है, लेकिन मेगा ऑक्शन में केएल राहुल (KL Rahul) और फाफ डु प्लेसिस जैसे बेहतरीन कप्तानों को खरीदकर लगा कि पटेल को उपकप्तान और केएल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन अब जिस तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उसे देखकर तो साफ जाहिर होता है कि अक्षर पटेल के नेतृत्व में दिल्ली आईपीएल 2025 खेलने मैदान पर उतर सकती है। अक्षर साल 2019 से दिल्ली खेमे का हिस्सा बने हुए हैं।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी
जहां अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है, तो वहीं आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में 2 करोड़ की कीमत में खरीदे फाफ डु प्लेसिस को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। खबरें हैं कि उपकप्तानी की दौड़ में फाफ सबसे आगे हैं। उनका राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का अनुभव अक्षर पटेल और दिल्ली के काम आ सकता है। फाफ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और साउथ अफ्रीका की कप्तानी संभाल चुके हैं। उनके पास कप्तानी का अनुभव काफी है, जिसका फायदा यकीनन दिल्ली के काम आ सकता है और वह इस साल अपना पहला खिताब जीत सकते हैं।
केएल के हाथ रह सकते हैं खाली
मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ की बड़ी रकम के साथ केएल राहुल को खरीदने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि दिल्ली कैपिटल्स इस विकेटकीपर बल्लेबाज को कप्तान नियुक्त कर सकता है। केएल (KL Rahul) कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहे थे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली फ्रेंचाईजी उन्हें कप्तान के तौर पर नहीं देख रही है। केएल आईपीएल में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ-साथ पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल चुके हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में वह एक भी खिताब नहीं जीत सके हैं। केएल (KL Rahul) कई मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। लेकिन इस सीजन वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का नाम आया सामने, केएल राहुल नहीं बल्कि ये भारतीय संभालेगा कमान!
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस खूंखार बल्लेबाज की होने वाली है सप्राइज़ एंट्री! विराट कोहली की जगह पर जमाए हुआ है नजर