Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 21 मार्च से होने की उम्मीद है। चमचमाती ट्रॉफी के लिए 10 टीमें आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं। 24 और 25 नवंबर 2024 को आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन दुबई के जेद्दा में आयोजित किया गया था, जिसमें सभी टीमों ने एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया था। लेकिन पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ऐसी टीमें थीं, जिसके पास कोई कप्तान नहीं था। हाल ही में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की मोटी कीमत में खरीदे श्रेयस अय्यर को कप्तान नियुक्त किया है तो अब दिल्ली के कप्तान का नाम भी सामने आ चुका है। दिल्ली ने केएल राहुल को नजरअंदाज कर इस भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बनाया है।
इस ऑलराउंडर को सौंप सकते हैं कमान/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/16/t2GG5oIFtq2jMjbJbYmy.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आधिकारिक तौर पर कप्तान की घोषणा नहीं की है, लेकिन खबरें हैं कि अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान बनाया जा सकता है। दिल्ली ने इस धाकड़ ऑलराउंडर को मेगा ऑक्शन से पहले 16.50 करोड़ की मोटी कीमत के साथ रिटेन किया था। अक्षर टीम में बल्लेबाजी के साथ-साथ बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं जो इस टीम का एक अहम हिस्सा हैं।
अक्षर के पास गुजरात की कप्तानी करने का अच्छा अनुभव भी है, जिसका फायदा वह दिल्ली (Delhi Capitals) को खिताब जीतने में उपयोग कर सकते हैं। खबरें हैं कि अक्षर पटेल को डीसी (Delhi Capitals) का अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। बता दें कि अक्षर पटेल को बीसीसीआई ने 22 जनवरी से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया है।
केएल राहुल को किया नजरअंदाज
मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को 14 करोड़ की मोटी रकम में खरीदने के बाद सभी को उम्मीद थी कि केएल राहुल इस साल दिल्ली की कप्तानी संभाल सकते हैं। सभी दिग्गजों का यहां तक मानना था कि केएल के नेतृत्व में दिल्ली खिताब की अहम दावेदार है, लेकिन अब अक्षर के कप्तान बनने के बाद केएल सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिल्ली (Delhi Capitals) के लिए खेलते दिखाई देंगे। केएल इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रह चुके हैं, जबकि वह पंजाब किंग्स की कप्तानी भी संभाल चुके हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में यह दोनों ही फ्रेंचाईजी खिताब नहीं जीत पाई है।
फाफ भी थे कप्तानी के दावेदार
अक्षर के कप्तान बनने की खबरों से पहले केएल राहुल और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस भी कप्तानी के बड़े दावेदार माने जा रहे थे। फाफ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी संभाल चुके हैं। फाफ की कप्तानी में आरसीबी ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया। मेगा ऑक्शन में उतरे फाफ को 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ दिल्ली ने अपने दल का हिस्सा बनाया था। फाफ साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी भी संभाल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अचानक बाहर हुए जसप्रीत बुमराह समेत ये 3 खूंखार खिलाड़ी, एक तो वनडे में खेलता है T20
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह के बाद अब ये तूफ़ानी गेंदबाज हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, अब जीतना नामुमकिन