चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस खूंखार बल्लेबाज की होने वाली है सप्राइज़ एंट्री! विराट कोहली की जगह पर जमाए हुआ है नजर
Published - 17 Jan 2025, 04:52 AM

Virat Kohli: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलगी. लेकिन, उससे पहले बीसीसीआई को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान करना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर 19 जनवरी को टीम की घोषणा कर सकते हैं. जिसमें एक ऐसे धाकड़ युवा बल्लेबाज को चुना जा सकता है जो दिग्ग्ज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए खतरे की बड़ी घंटी बन सकता है. आइए जानते हैं उस धुरंधर बल्लेबाज के बारे में...
ये युवा बल्लेबाज Virat Kohli के लिए बना बड़ा खतरा!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/16/dpBqEgqhGFSURyitI1L7.png)
विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं. लेकिन, इन दिनों उनका फॉर्म गायब है. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. जिसकी वजह से उनके चेहरे पर प्रेशर साफ झलक रहा है. कोहली को इस बात का आभाव हो गया है कि वह इतना फ्लॉप रहने के बाद टीम में बैक नहीं किए जांएंगे. वह नामचिन खिलाड़ी है. इसलिए बीसीसीआई उन्हें मौका बी दें रहा है अन्यथा इतना खराब प्रदर्शन करने पर किसी ओर खिलाड़ी को कब का बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता.
ऐसे में एक खिलाड़ी उनके लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि 22 साल के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा है. जिन्होंने एक बाद एक बड़ी पारियां खेलकर नंबर-3 पर खेलने की अपनी दावेदारी पेश कर दी है. इस पोजिशन पर विराट ने अपने करियर के सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तिलक वर्मा का हो सकता है सिलेक्शन
तिलक वर्मा को नजरअंदाज करना चयनकर्ताओं के लिए आसान नहीं होने वाला है. चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने वाले युवा खिलाड़ियों में सबसे बड़े दावेदारों में एक हैं. उन्होंने मौका मिलने पर अपना बेस्ट दिया है. इस युवा खिलाड़ी के पास कमाल का टेम्परामेंट हैं. वो प्रेशर में विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह खेलने का आदी है. मध्य क्रम में जिम्मेदारियां लेना पसंद करते हैं. जोखिम लेने से बिल्कुल भी नहीं डरते हैं.
तिलक वर्मा के पास इन दिनों कमाल का फॉर्म हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला था. जिसमें तिलक की बल्लेबाजी का तूफान देखने को मिला. उन्होंने एक के बाद एक शतकीय पारी खेली. जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह खतरे में पड़ती दिख रही है. अगर चैंपियंस ट्रॉफी में तिलक का सिलेक्शन होता हैं कप्तान उन्हें विराट की जगह नंबर-3 पर बैटिंग के लिए भेज सकते हैं.
Tagged:
Tilak Varma Champions trophy 2025 bcci Virat Kohli