बांग्लादेश से 3 टी20 खेलने के लिए टीम इंडिया फिक्स, रिंकू सिंह और मोहम्मद शमी बाहर, रियान-अर्जुन की एंट्री
Published - 15 Jan 2025, 07:21 AM

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2024 की शुरूआत फरवरी में हो रही है. इस टूर्नामेंट के बाद आने वाले दिनों में भारतीय टीम को बांग्लादेश के लिए रवाना होना है. जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएगी. वहीं टी20 सीरीज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेली जाएगी. इस दौरे पर कई खिलाड़ियों को बड़ा झटका लग सकता है तो दूसरी ओर रियान पराग समेत सचिन तेंदुलकर के लाड़ले की किस्मत चमक सकती है. आइए टी20 सीरीज से पहले भारत के संभावित 15 सदस्यीय दल पर एक नजर डाल लेते हैं...
बांग्लादेश से Team India खेलेगी 3 टी20 मैच
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/15/WyDDXWWKYBo04FxBXt3q.png)
टीम इंडिया (Team India) को फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक अगस्त में बांग्लादेश के लिए उड़ान भरनी है. इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में मेजबान बांग्लादेश पास पिछले साल भारत से मिली 3-0 से हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा.
लेकिन, बांग्लादेश की टीम भारत को बिल्कुल भी हल्क में नहीं लेना चाहेगी. क्योंकि, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत को अभी तक टी20 सीरीज में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है. हाल में भारत ने साउथ अफ्रीका को उन्हें घर में 4 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से करारी शिकस्त दी. ऐसी उम्मीदें यादव से बांग्लादेश के खिलाफ होगी.
रिंकू सिंह और मोहम्मद शमी बाहर तो रियान-अर्जुन के पास बड़ा मौका
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया जा सकता है. उनकी जगह युवा खिलाड़ी मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह को चांस दिया जा सकता है जो आने वाले सालों में भारत के लिए टी20 विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बन सकते हैं. यह सीरीज उनके लिए काफी किफायती साबित हो सकती है.
वहीं दूसरी ओर रिंकू सिंह को बाहर किया जा सकता है, उनका हालिया फाॉर्म ठीक नहीं ऐसे में चयनकर्ता शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी को चुन सकते हैं. चोट के बाद रियान पराग की वापसी हो सकती है. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू हो सकता है. उन्हें लंबे समय से टीम में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है.
बांग्लादेश से 3 टी20 खेलने के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल:
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू समं सैमसन, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और अर्जुन तेंदुलकर
यह भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह के बाद अब ये मैच विनर हुआ टीम इंडिया से बाहर, अब भारत का ट्रॉफी जीतना लगभग नामुमकिन
Tagged:
indian cricket team IND vs BAN Arjun Tendulkar Riyan Parag