रिंकू सिंह का UPT20 लीग में भौकाल, मार-मार कर गेंदबाजों का किया बुरा हाल, 35 गेंदों में ठोके इतने रन

Published - 28 Aug 2024, 07:30 AM

rinku singh , upt20 league 2024 , kanpur super stars, Meerut Marvix

रिंकू सिंह (Rinku Singh) का बल्ला काफी समय से खामोश है। केकेआर की सफल टॉप ऑर्डर बैटिंग के कारण उन्हें आईपीएल में मौके नहीं मिले। फिर कुछ अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी उन्हें मौके नहीं मिले और जो मिले, उनमें भी वे कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन अब रिंकू ने एक बार फिर अपना पुराना अंदाज दिखाया है। उन्होंने यूपी टी20 लीग में अपनी टीम के दूसरे मैच में तूफानी पारी खेली और लगातार दूसरी जीत दर्ज दिलाई।

Rinku Singh ने यूपी लीग में दिखाया जलवा

  • बता दें कि 27 अगस्त को कानपुर सुपरस्टार और मेरठ मार्विक्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच को मेरठ ने 6 विकेट से जीत लिया। इस जीत में कप्तान रिंकू सिंह (Rinku Singh) का काफी अहम योगदान रहा।
  • दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की शुरुआत बेहद खराब रही।
  • पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अक्षय दुबे शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद पिछले मैच के हीरो रहे स्वास्तिक चिकारा भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 23 रन पर आउट हो गए।

48 रनों की तूफानी नाबाद पारी खेली

  • 7वें ओवर तक मेरठ का स्कोर 54 पर 4 विकेट था। यहां से कप्तान रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपना तूफान दिखाना शुरू किया। उन्होंने महज 35 गेंदों की मदद से 48 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली।
  • इसके साथ ही उन्होंने 137 की स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 1 गंगन चुंबी छक्का लगाया। इस दौरान उवैश अहमद ने रिंकू का खूब साथ दिया।
  • उन्होंने भी 37 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए। नतीजतन मेरठ ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। यह पहली बार नहीं है जब रिंकू ने विकेट गिरने की स्थिति में आकर रन बनाए हों और कुछ देर टिककर बल्लेबाजी की हो। उन्होंने ऐसा कई बार किया है।

बांग्लादेश सीरीज में होगा फायदा

  • रिंकू सिंह (Rinku Singh) का यह प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि वह एक आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक समझदार बल्लेबाज भी हैं, जो परिस्थिति के हिसाब से स्ट्राइक रेट बढ़ाकर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
  • साथ ही अगर टीम को धीमी बल्लेबाजी की जरूरत है तो वह ऐसा भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि अगर रिंकू आने वाले सभी मैचों में ऐसा ही प्रदर्शन दिखाते हैं तो अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया को फायदा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: जय शाह बने ICC के सबसे युवा बॉस, इस दिन से संभालेंगे कुर्सी, अब वर्ल्ड क्रिकेट पर करेंगे राज

Tagged:

Meerut Marvix kanpur super stars upt20 league 2024 Rinku Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.