RCB vs KKR: आरसीबी को उसी के घर में घेरने के लिए गंभीर चलेंगे बड़ी चाल, तो विराट भी देना चाहेंगे मुंहतोड़ जवाब, जानिए मैच की हर जानकारी 

RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 10 वां मुकाबला 29 मार्च को शाम 7:30 से खेला जाएगा. आरसीबी के लिए सीजन का ये तीसरा जबकि केकेआर का दूसरा मैच होगा. आरसीबी को अपने 2 मैचों में एक में जीत और एक में हारल मिली है. अपने पिछले मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराया था.

केकेआर ने अपने होम ग्राउंड में एसआरएच को हराकर सीजन की शानदार शुरुआत की थी. इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त रोमांच हैं. आईए इस मैच से जुड़ी तमाम अहम जानकारी आपको देते हैं.

RCB vs KKR: कब और कहां खेला जाएगा मैच?

  • आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाला ये रोमांचक मुकाबला 29 मार्च को शाम 7:30 से बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • ये आरसीबी का होम ग्राउंड है. ऐसे में टीम चाहेगी कि वो इस मैच में केकेआर के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करे.

RCB vs KKR: वेदर रिपोर्ट

  • आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मैच के दौरान बैंगलुरु में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है लेकि बारिश का कोई अनुमान नहीं है.
  • तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. ऐसे में दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

RCB vs KKR: पिच रिपोर्ट

  • बात अगर पिच की करें तो बैंगलोर की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है.
  • शुरुआत तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है लेकिन बाद में बल्लेबाज हावी रहते हैं.
  • बैंगलोर में अब तक 89 मैच हुए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 37 हार जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए 48 बार टीमों ने जीत हासिल की है.
  • 4 मैचों का परिणाम नहीं आया है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करेगी.
  • इस पिच पर सर्वाधिक स्कोर 263 रन है जो आरसीबी ने 2013 में पुणे के खिलाफ बनाया था.
  • वहीं इस पिच पर न्यूनतम स्कोर 82 रन है. पहली पारी का औसत स्कोर 172 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 156 है.

RCB vs KKR: इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केकेआर के बीच होने वाला ये मैच बेहद रोमांचक होगा. इसकी वजह हैं विराट कोहली और गौतम गंभीर. पिछले सीजन में भारतीय क्रिकेट के इन दोनों दिग्गजों के बीच जिस तरह का विवाद हुआ था, वो दर्शक अभी भूले नहीं हैं. ऐसे में जब ये दोनों फिर से सामने आएंगे तो कैसा रिएक्ट करते हैं ये देखना काफी अहम होगा. वैसे इन दोनों के अलावा दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी.

आरसीबी

  • आरसीबी के जिन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी उनमें विराट कोहली, कप्तान फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और दिनेश कार्तिक काफी अहम हैं.
  • विराट ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 77 रन की मैच विजयी पारी खेली थी.
  • केकेआर के खिलाफ भी टीम उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.
  • कप्तान फाफ, मैक्सवेल और ग्रीन पहले दोनों मैचों में बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं.
  • ऐसे में केकेआर के खिलाफ उनका प्रदर्शन अहम होगा.
  • साथ ही दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के मध्यक्रम को अपनी तूफानी पारी से मजबूत किया है.
  • उनकी कैमियों की जरुरत केकेआर के खिलाफ भी टीम को पड़ेगी.

केकेआर 

  • केकेआर ने पिछले मैच में एसआरएच को हराया जरुर था लेकिन आखिरी ओवरों में टीम की सांसे थम गई थी.
  • आरसीबी के खिलाफ केकेआर को अपनी गेंदबाजी पर खासा ध्यान देना होगा.
  • इसके लिए 24.75 करोड़ में बिके मिचेल स्टार्क से टीम को असाधारण प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
  • अगर ये गेंदबाज अपने रंग में रहा तो केकेआर बैंगलुरु को उसके घर में धूल चटा सकती है लेकिन अगर पिछले मैच की तरह वे पिटे तो फिर मुश्किल होगी.
  • इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और रिंकू सिंह का प्रदर्शन भी टीम के लिए अहम होगा.

RCB vs KKR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

RCB की संभावित प्लेइंग XI

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.

KKR की संभावित प्लेइंग XI

फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

RCB vs KKR: हेड टू हेड

  • आरसीबी और केकेआर आईपीएल में 32 बार एक दूसरे के सामने आए हैं. 14 बार आरसीबी और 18 बार कोलकाता ने जीत हासिल की है.
  • आंकड़ों के मुताबिक कोलकाता का पलड़ा भारी है लेकिन देखना होगा अगले मैच में अपने होम ग्राउंड में आरसीबी कैसा प्रदर्शन करती है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: सीनियर्स का आदर-सत्कार भी भूल चुके हैं हार्दिक पांड्या, चरम पर है घमंड, अब LIVE मैच में की मलिंगा और पोलार्ड की बेइज्जती