Sanju Samson ने 33 गेंदों में 71 रन जड़कर अपने दम पर राजस्थान को जिताया मैच, तो फैंस ने उठाई खास मांग
Sanju Samson ने 33 गेंदों में 71 रन जड़कर अपने दम पर राजस्थान को जिताया मैच, तो फैंस ने उठाई खास मांग

आईपीएल 2024 में संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर लखनऊ सुपर जायंट्स पर हावी हुई। शनिवार को लखनऊ में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। जिसमें राजस्थान के रजवाड़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन के 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। इसमें कप्तान संजू सैमसन और युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का भी अहम योगदान रहा। दोनों बल्लेबाजों ने तूफ़ानी पारी खेल आरआर की झोली में जीत डाल दी, जिसके बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) और ध्रुव जुरेल सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते नजर आए।

Sanju Samson ने खेली धुआंधार पारी

  • लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 44वां मुकाबला खेला गया।
  • टॉस जीतकर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने गेंदबाजी का फैसला किया, जोकि टीम के लिए सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने पांच विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।
  • केएल राहुल और दीपक हुड्डा के अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले। दोनों बल्लेबाजों ने धुआंधार पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया।
  • केएल राहुल ने 48 गेंदों में 76 रन का योगदान दिया, जबकि दीपक हुड्डा 50 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग करते हुए 60 रन की साझेदारी की।

राजस्थान ने जीता मैच

  • दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 24 रन और 34 रन की पारी खेली। इम्पैक्ट प्लेयर रियान पराग भी कुछ खास नहीं कर पाए। अमित मिश्रा ने उन्हें 14 रन के निजी स्कोर पर आयुष बडोनी के हाथों आउट करवाया।
  • इन तीनों का विकेट गिर जाने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson)  और ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा और राजस्थान को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।
  • संजू सैमसन 33 गेंदों में 71 रन पर नाबाद रहे। जबकि ध्रुव जुरेल के बल्ले से 34 गेंदों में 52 रन निकले। इस प्रदर्शन के बूते आरआर 3 विकेट के नुकसान पर 199 बना सकी और 7 विकेट से मुकाबला जीत गई।
  • ऐसे में फैंस संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी से बहुत खुश हुए, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर दोनों बल्लेबाजों के तारीफ़ों के पुल बांधे। बता दें कि एलएसजी की ओर से यश ठाकुर, मार्कस स्टॉइनिस और अमित मिश्र ने एक-एक विकेट झटकी।

Sanju Samson की हुई तारीफ

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां