CHE vs RR Dream11 Prediction in Hindi, Match 61, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – IPL 2024

Published - 12 May 2024, 03:45 AM

CHE vs RR Dream11 Prediction in Hindi

CHE vs RR Dream11 Prediction in Hindi, Match 61, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – IPL 2024

CHE vs RR IPL, 2024 मैच डिटेल्स:

मैच CHE vs RR
दिनांक 12 मई 2024
समय 03:30 PM IST
मैदान MA Chidambaram Stadium, Chennai
लाइव स्कोर cricketaddictor.com
सीधा प्रसारण Fan Code, Jio Cinema, Star Sports

CHE vs RR IPL, 2024 मैच प्रीव्यू:

CHE टीम को पिछले मैच में GT टीम ने 35 रन से हराया है। जिसके वजह से CHE टीम 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। शीर्ष-4 मे अपनी जगह पक्की करने के लिए चेन्नई को इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी। डेरिल मिशेल,मोइन अली ने पिछले मैच में चेन्नई के लिए अच्छी बल्लेबाजी की है। इस मैच में टीम सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप कर सकती है। यह लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को भी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से हराया है। यह राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी हार है। वह 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। संजू सैमसन,रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। राजस्थान रॉयल्स की निगाहें अंकतालिका में प्रथम स्थान के ऊपर रहेंगी।

CHE vs RR IPL, 2024 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

  • कूल खेले गए मैच: 9
  • CHE टीम ने जीते: 3
  • RR टीम ने जीते: 6
  • टाई/ड्रॉ: 0

मौसम और पिच रिपोर्ट:

  • आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश की संभावना नहीं है। इस मैच में तापमान भी सामान्य रहने की उम्मीद है।
  • MA Chidambaram Stadium, Chennai मैदान बल्लेबाजों के अनुकूल रहा है। इस मैदान पर गेंदबाजों के लिए भी मदद देखने को मिली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां पर 60% मुकाबले जीते गए हैं।
  • पिछले 5 मैचों के आंकड़े:
औसत स्कोर 185
कुल विकेट 10
पेसर्स ने 8
स्पिनर्स ने 2

संभावित एकादश CHE:

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेट कीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे

संभावित एकादश RR:

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान) (विकेट कीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, डोनोवन फेरेरा, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर

CHE vs RR IPL, 2024 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

CHE (IPL 2024 टूर्नामेंट के आंकड़े)

  1. रुतुराज गायकवाड़ (12 मैच 541 रन)
  2. शिवम दुबे (12 मैच 317 रन)
  3. डेरिल मिशेल (11 मैच 292 रन)
  4. रवींद्र जडेजा (12 मैच 220 रन 8 विकेट)
  5. तुषार देशपांडे (11 मैच 14 विकेट)

RR (IPL 2024 टूर्नामेंट के आंकड़े)

  1. संजू सैमसन (11 मैच 471 रन)
  2. रियान पराग (11 मैच 436 रन)
  3. जोस बटलर (10 मैच 338 रन)
  4. यशस्वी जायसवाल (11 मैच 320 रन)
  5. युजवेंद्र चहल (11 मैच 14 विकेट)

CHE vs RR IPL, 2024 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान संजू सैमसन,रुतुराज गायकवाड़
उपकप्तान डेरिल मिशेल, शिवम दुबे

ड्रीम 11 टीम 1:

CHE vs RR Dream11 Team
CHE vs RR Dream11 Team

विकेटकीपर;संजू सैमसन

बल्लेबाज:रुतुराज गायकवाड़,डेरिल मिशेल, शिवम दुबे,यशस्वी जायसवाल

आल राउंडर:रविचंद्रन अश्विन,रियान पराग, रवींद्र जडेजा

गेंदबाज:तुषार देशपांडे,संदीप शर्मा,ट्रेंट बोल्ट

ड्रीम 11 टीम 2:

CHE vs RR Dream11 Team
CHE vs RR Dream11 Team

विकेटकीपर;संजू सैमसन,जोस बटलर

बल्लेबाज:रुतुराज गायकवाड़,डेरिल मिशेल, शिवम दुबे,यशस्वी जायसवाल

आल राउंडर: मोइन अली, रवींद्र जडेजा

गेंदबाज:तुषार देशपांडे,संदीप शर्मा,अवेश खान

महत्वपूर्ण बिंदु और विशेषज्ञ सलाह:

  • रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ काफी अच्छा है। यह अभी तक 240 रन बना चुके हैं और 21 विकेट लिए हैं इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

CHE vs RR IPL, 2024 संभावित विजेता:

CHE टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

Tagged:

CHE vs RR Dream11 Prediction CHE vs RR CHE vs RR Dream11 Team CHE vs RR Dream11 Prediction in Hindi