New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/video-after-kkr-defeated-mumbai-in-ipl-2024-players-hoisted-the-flag-on-the-eden-gardens-stadium.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 60वां मुकाबला कोलकाता और मुंबई (KKR vs MI) के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर शविनार को खेला गया. हालांकि, इस मैच में कुछ समय के लिए बारिश ने बाधा खड़ी की. जिसकी वजह मैच के शुरू होने में थोड़ा विलंब हुआ और 20 ओवरों के खेल को 16 ओवरों का करना पड़ा.
केकेआर पहले बैटिंग की और मुंबई के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन, MI 139 रन ही बना सकी और KKR ने 18 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया. इसी के साथ कोलकाता की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई. जीत के बाद खिलाड़ियों ने अपने होम ग्राउंड पर चक्कर लगाते हुए केकेआर का झंडा फहराया और फैंस का अभिवादन किया. जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
THE VICTORY LAP BY KKR AT EDEN...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 11, 2024
- Gambhir giving the signed tennis ball to the fans, KKR is turning out to be the beast in this season. 👏 pic.twitter.com/XEQzBX8jMu