"अगर मैं टिक जाता तो...", 196 रन बनाकर भी राजस्थान से मिली हार के बाद KL Rahul ने ली जिम्मेदारी, बताया कहां हुई चूक
"अगर मैं टिक जाता तो...", 196 रन बनाकर भी राजस्थान से मिली हार के बाद KL Rahul ने ली जिम्मेदारी, बताया कहां हुई चूक

KL Rahul: 27 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में एलएसजी को घर में ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल की अगुवाई वाली इस टीम के गेंदबाज़ राजस्थान के बल्लेबाज़ों पर विराम नहीं लगा सके, जिसकी वजह से लखनऊ को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद कप्तान केएल राहुल पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने, जहां पर उन्होंने बताया कि हम कहां और कब इस मैच में पिछड़ गए.

20 रन अधिक बनाने की ज़रूरत थी- KL Rahul

  • राजस्थान से मिली 7 विकेट से हार के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने केएल राहुल ने हार पर मंथन किया उन्होंने कहा
  • “मुझे लगता है कि हम लगभग 20 रन पीछे रह गये. हमें आदर्श शुरुआत नहीं मिली लेकिन मेरी और हुडा की साझेदारी शानदार रही. इस प्रकार के खेलों में, सेट बल्लेबाज को 50-60 तक पहुंचने के बाद सौ के करीब स्कोर करना होता था.

  • मुझे लगता है कि लगभग 15 ओवर के बाद हम 150 रन पर थे, इसका थोड़ा और फायदा उठाना चाहिए था. मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है कि अधिक छक्के लगाने वाली टीम ही जीतती है.

  • हम छक्के मारने की कोशिश करते हैं लेकिन आज उन दो शुरुआती विकेटों के बाद हमें अपना दृष्टिकोण बदलना पड़ा. यदि हुडा आगे बढ़ता और 20 रन और बनाता, और मैं 20 रन और बनाता तो हम 220 के आसपास समाप्त होते.

  • यही अंतर होता, यही 20 रन हम पीछे छोड़ गए. हम हर खेल में देख रहे हैं कि गेंदबाजों को अतिरिक्त सहायता देना कितना महत्वपूर्ण है क्योंकि वे दबाव में हैं.”

ऐसा था मैच का हाल

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी लखनऊ की टीम की से क्विंटन डीकॉक ने खासा कमाल नहीं किया. वे 3 गेंद में 8 रन बनाकर चलते बने.
  • हालांकि उनके आउट होने के बाद कप्तान केएल राहुल ने 48 गेंद में 76 रनों की पारी खेली. इसके अलावा नंबर 4 पर दीपक हुड्डा ने भी 31 गेंद में 50 रन बनाए.
  • उनके अलावा पूरन ने 11, आयुष बदोनी ने नाबाद 18 और क्रुणाल पंड्या ने 15 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने 18 गेंद में 34 और यशस्वी जायसवाल ने 18 गेंद में 24 रनों का योगदान दिया.
  • संजू सैमसन ने नाबाद 71 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: IPL 2024: जीत के साथ ही पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ ये खिलाड़ी अचानक लौटा अपने देश