RCB vs DC: पंत हुए बैन, अब कौन सांभेलगा दिल्ली की कमान, करो या मरो मुकाबले में ऐसी होगी DC की प्लेइंग-XI

Published - 11 May 2024, 12:56 PM

RCB vs DC: पंत हुए बैन, अब कौन सांभेलगा दिल्ली की कमान, करो या मरो मुकाबले में ऐसी होगी DC की प्लेइं...

RCB vs DC: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 62 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC)के बीच मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है. दिल्ली 12 मैच में 6 जीत के साथ प्ले ऑफ में बनी हुई है, जबकि आरसीबी भी 12 मैच में 5 मुकाबले जीत कर प्ले ऑफ में टिकट कटाने का आसरा देख रही है. ऐसे में आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दिल्ली इन 11 तूफानी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.

RCB vs DC: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

  • दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस बार पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर खासा प्रभावित नहीं कर पाए. हालांकि दिल्ली के नियामित कप्तान ऋषभ पंत ने अपने स्क्वाड में दो नए सलामी बल्लेबाज़ों को ढूंढ निकाला है.
  • दिल्ली की ओर से ज़ैक फ्रेज़र और अभिषक पोरेल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ ज़ैक ने 20 गेंद में ताबड़तोड़ 50 रन बनाए थे, जबकि अभिषेक पोरेल ने 36 गेंद में 65 रन बनाए थे. ऐसे में आरसीबी के खिलाफ दोनों दिल्ली के लिए शुरुआत कर सकते हैं.

मज़बूत है मध्यक्रम

  • तीसरे नंबर पर आरसीबी के खिलाफ शाई होप को मौका मिल सकता है. होप के पास मैच का पासा पलटने का काबिलित है. इसके अलावा प्लेइंग इलेवन से पंत का पत्ता कट चुका है. वे 1 मैच के लिए बैन हो चुके हैं.पंत की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल को कप्तानी का ज़िम्मा भी सौंपा जा सकता है
  • पंत भी इस सीज़न कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे थे. अब तक खेले गए 12 मैच में पंत ने 41.30 की औसत के साथ 413 रनों को अपने नाम कर लिया है, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं. हालांकि उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली को नुकसान हो सकता है. उनकी जगह पर ललित यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
  • लोअर मध्यक्रम में अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स मोर्चा संभाल सकते हैं. स्टब्स ने पिछले मुकाबले में भी राजस्थान के खिलाफ 15 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

RCB vs DC: ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग

  • बतौर फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को मौका दिया जाएगा, जो इस सीज़न कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ के रूप में ईशांत शर्मा, खलील अहमद, गुलबदीन नायब और मुकेश कुमार को शामिल किया जाएगा.
  • खलील और मुकेश इस बार अपनी गेंदबाज़ी से दिल्ली के लिए कमाल कर रहे हैं. अब तक खेले गए 8 मैच में मुकेश ने 15 विकेट चटकाएं हैं. जबकि खलील को पिछले ही मैच में 2 सफलता मिली थी.

आरसीबी के खिलाफ दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, ललित यादव, गुलबदीन नायब, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल के साथ विवाद के बाद बुरे फंसे संजीव गोयनका, तो गुस्से में लिया ये बड़ा फैसला, फिर होना पड़ा मालिक को ट्रोल

Tagged:

IPL 2024 rishabh pant RCB vs DC DC vs RCB