KKR vs MI: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, KKR में हुई उनके पूर्व कप्तान की एंट्री, यहां देखिए प्लेइंग-XI

Published - 11 May 2024, 03:36 PM

KKR vs MI: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, KKR में हुई उनके पूर्व कप्तान की एंट्री, यहां द...

आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) से होने जा रहा है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के आमने-सामने आ रही है। 3 मई को वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में अब हार्दिक पंड्या अपनी इस शिकस्त का बदला केकेआर से लेना चाहेंगे। दूसरी ओर, कोलकाता की टीम KKR vs MI मैच जीतकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनने की कोशिश करेगी।

KKR vs MI: मुंबई पहले करेगी गेंदबाजी

  • आईपीएल 2024 का रोमांच धीरे-धीरे अपने अंतिम पढ़ाव की ओर बढ़ रहा है। जहां मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का सफर खत्म हो गया है, वहीं अन्य आठ टीमों के बीच प्लेऑफ़ में जाने की जंग जारी है।
  • वहीं, शनिवार को आईपीएल के 17वें सीजन का 60वां मुकाबला खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस इस मैच के लिए ईडन गार्डन्स में आमने-सामने है।
  • अगर श्रेयस अय्यर की टीम यह मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ़ का टिकट हसिक करने वाली पहली टीम बन जाएगी। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के लिए इस मुकाबले में सम्मान की लड़ाई होगी। हालांकि, KKR vs DC मैच शुरू होने से पहले कप्तान मैदान पर आए।
  • इसके बाद दोनों टीमों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि मुंबई इंडियंस के पक्ष में गिरा। ऐसे में हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

KKR vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

  • आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) के बीच दूसरी बार भिड़ंत हो रही है। पहले जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तो कोलकाता ने 24 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में श्रेयस अय्यर एंड कंपनी एक बार फिर मुंबई पर हावी होना चाहेगी।
  • बात की जाए KKR vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो आईपीएल के इतिहास में दोनों के बीच 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें 23 मुंबई ने जीते। कोलकाता के हाथ दस मैच में ही जीत लग सकी।

KKR vs MI मैच के लिए कोलकाता-मुंबई की प्लेइंग इलेवन

इस मैच के लिए मुंबई इंडियंस की ओर से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, जबकि केकेआर ने पिछले साल से कप्तान नीतीश राणा को पूरी तरह से फिट होने के बाद मुख्य 11 में जगह दी है। उनके आने से अंगकृष रघुवंशी बाहर हुए हैं।

  • कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
  • मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर