"अच्छा तो खेल रहे हैं लेकिन..." 9 में से 8 जीत के बाद भी Sanju Samson को सताया डर, अपनी टीम को इस वजह से किया सतर्क
"अच्छा तो खेल रहे हैं लेकिन..." 9 में से 8 जीत के बाद भी Sanju Samson को सताया डर, अपनी टीम को इस वजह से किया सतर्क

संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम ने 27 अप्रैल को इकाना स्पोर्ट्स सिटी में अपना 9वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला. इस मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 7 विकेट से धूल चटा दी. टॉस हारकर लखनऊ ने 197 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे बड़ी आसानी से मेहमान राजस्थान रॉयल्स ने हासिल कर लिया. जीत के बाद संजू सैमसन पोस्ट मैच इंटरव्यू में भाग लिया. उन्होंने मैच जीतने की योजना पर रोशनी डाली और खुलकर बात की.

Sanju Samson ने लखनऊ को रौंदकर दिया बयान

  • लखनऊ को 7 विकेट से रौंदने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने.
  • उन्होंने इस जीत की प्लानिंग से राज़ खोला साथ ही अब 9 में से 8 मैच जीतने के बाद उन्होंने भाग्य का साथ होने की बात भी मानी, साथ ही इशारे से अपनी टीम को सतर्क रहने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा,
  • “मैं विकेटकीपर होने की वजह से बहुत भाग्यशाली हूं. नई गेंद से हमें विकेट मिले और फिर बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था. हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में शानदार काम किया. 
  • पर्दे के पीछे काफी प्लानिंग की गई है. पारी की शुरुआत और अंत अच्छा रहा. हमने बीच के ओवरों में कुछ रन दिए. इस प्रारूप में फॉर्म अस्थायी है. हमने जुरेल को टेस्ट में देखा है. हम उस पर विश्वास करते हैं.
  • वह नेट्स पर कभी एक घंटे तो कभी दो घंटे बल्लेबाजी कर रहे हैं. हम वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हम थोड़े भाग्यशाली भी रहे हैं. हमें प्रक्रिया सही रखनी होगी. टीम की बैठकों में, हम प्रक्रियाओं को सही तरह से अंजाम देने पर बात करते हैं.”

ऐसा था मैच का हाल

  • लखनऊ की ओर से सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 48 गेंद में 76 रनों की पारी खेली. उनके अलावा दीपक हुड्डा ने भी कमाल की पारी खेली और केवल 31 गेंद में 50 रनों का योगदान देकर लखनऊ को मज़बूत स्थिति में कर दिया.
  • इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा एलएसजी का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. लखनऊ ने 20 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 196 रन बनाए थे.
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर 18 गेंद में 34 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 18 गेंद में 24 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: IPL 2024: जीत के साथ ही पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ ये खिलाड़ी अचानक लौटा अपने देश