टिम डेविड के तूफ़ानी छक्के से चोटिल हुआ स्टेडियम में बैठा फैन, आनन-फानन में जाना पड़ा अस्पताल, VIDEO वायरल

Published - 27 Apr 2024, 04:09 PM

Tim David के तूफ़ानी छक्के से चोटिल हुआ स्टेडियम में बैठा फैन, आनन-फानन में जाना पड़ा अस्पताल, VIDEO व...

Tim David: आईपीएल 2024 में 27 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को 10 रनों से हरा दिया. ये मुंबई की लगातार 6वीं हार थी. दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 257 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की ओर से जब टिम डेविड बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब इस दौरान उन्होंने एक छक्का जड़ दिया और स्टैंड में बैठे दर्शक को गेंद लग गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Tim David ने किया फैन को इंजर्ड

  • दरअसल जब मुंबई की ओर से टिम डेविड (Tim David) लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और वे 19 गेंद में 26 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने खलील अहमद की एक गेंद पर मिडविकेट की दिशा में छक्का जड़ दिया.
  • इस दौरान स्टेडियम में बैठे फैन को गेंद जाकर लग गई, चोट इतनी गंभीर थी की फैन को आनन फानन में पट्टी बांधना पड़ा. आस पास भी मौजूद बैठे दर्शकों में हड़कंप मच गया, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

https://twitter.com/cricbaaz4/status/1784242816190648726?fbclid=IwZXh0bgNhZW0CMTAAAR0kg5sLPKnoQnGUXnwfyuvPVopD3626Iv2igseWuOVj5JzYi1IjFb9WNuk_aem_AR8P3uSu_Q-OvGiJZUAPYSjjLX6f3qDbrISLF-zcW5YfzLcFfDxGgza-FUx40Wi-dGtV7uOLiuuxcrj6nHXE3nY4

ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 257 रनाए थे. दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा ज़ैक फ्रेज़र ने बनाए. उन्होंने 27 गेंद में 84 रनों की पारी खेली.
  • इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 36 रनों का योगदान दिया. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में 48 रनों की पारी खेली, शाई होप ने 17 गेंद में 41 और कप्तान ऋषभ पंत ने 19 गेंद में 29 रन बनाए.
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की ओर से ईशान किशन ने 20, सूर्यकुमार यादव ने 26, हार्दिक पंड्या ने 24 गेंद में 46 रनों की पारी खेली.
  • वहीं तिलक वर्मा ने 32 गेंद में 63 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टिम डेविड ने भी 17 गेंद में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 37 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: IPL 2024: जीत के साथ ही पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ ये खिलाड़ी अचानक लौटा अपने देश

Tagged:

IPL 2024 DC VS MI mi vs dc Tim David