IPL 2021: सीजन के पहले मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं विराट कोहली

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021, MIvsRCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग, जाने दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम इन दिनों आईपीएल 14 की तैयारियों के मद्देनजर नेट्स पर कड़ा अभ्यास कर रही है. टीम के खिलाड़ियों ने आपस में एक प्रैक्टिस मैच भी खेला जहां कईयों ने अपना जलवा बिखेरा. 9 अप्रैल को आरसीबी मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी.

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको यह बताने जा रहे हैं कि उद्घाटन मुकाबले में कप्तान विराट कोहली अंतिम 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. तो चलिए नजर डालते हैं आरसीबी की उस संभावित प्लेइंग इलेवन पर जो मुंबई के खिलाफ मैदान में उतर सकती है.

1- विराट कोहली

आरसीबी

बात करें सलामी जोड़ी की तो इस बार आरसीबी के कप्तान विराट कोहली सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने टी-20 सीरीज में पारी की शुरूआत करते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी. विराट कोहली पहले भी इस बात के संकेत दे चुके हैं कि वो  आईपीएल में इस बार ओपनिंग कर सकते हैं.

2- मोहम्मद अजहरूद्दीन

आरसीबी

केरल के इस 26 वर्षीय बल्लेबाज को आरसीबी की टीम ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा है. मोहमम्द अजहरूद्दीन  ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ा था . गौरतलब है कि करोना संक्रमित होने के चलते देवदत्त पडिकल शुरूआती मैचों में टीम का हिस्सा नही होंगे. ऐसे में अजहरूद्दीन के प्लेइंग इलेवन में खेलने की पूरी संभावना है.

3- रजत पाटीदार

आरसीबी

मध्यप्रदेश की तरफ से खेलने वाले रजत पाटीदार आरसीबी के अनकैप्ड प्लेयर हैं. आरसीबी ने अभी जो प्रैक्टिस मैच खेला था उसमे रजत पाटीदार ने 49 गेंदों में शतक जड़ते हुए अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था. पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की थी.

4-एबी डीविलियर्स

आरसीबी

एबी डीविलियर्स जिन्हें मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से भी जाना जाता है. डीविलियर्स के बिना तो आरसीबी की प्लेइंग इलेवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. आईपीएल में अभी तक 169 मैच खेल चुके एबी ने नाम 4849 रन हैं. उनके नाम 38 अर्धशतक और 3 शतक हैं.

5- ग्लेन मैक्सवेल

आरसीबी

टी-20 क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को इस बार  आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये की मोटी राशि खर्च करते हुए खरीदा है. रिवर्स स्वीप मारने में माहिर ग्लेन मैक्सवेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी क्षड़ मैच का रूख पलटने में माहिर हैं. मैक्सवेल को डेथ ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए भी जाना जाता है.

6-डेनियल क्रिस्टियन

आरसीबी

ऑस्ट्रेलिया के डेनियल क्रिस्टियन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ऑक्शन में कड़ी जंग देखने को मिली. लेकिन आखिर में आरसीबी ने बाजी मारी. उन्हें आरसीबी ने उन्हें 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा. निचले क्रम में बल्लेबाजी करके डेनियल क्रिस्टियन आरसीबी की बल्लेबाजी को मजबूत आधार देंगे.

7- वाशिंगटन सुंदर

आरसीबी

नंबर सात में कप्तान विराट कोहली वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं. सुंदर बल्लेबाजी के अलावा टीम मे स्पिन गेंदबाज की भी भूमिका निभाएंगे. इस भारतीय ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

8-काइल जैमिसन

आरसीबी

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी काइल जैमिसन को भी आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. काइल जैमिसन को टीम में शामिल करके आरसीबी अपनी गेंदबाजी को मजबूत करना चाहेगी. जैमीसन बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं.

9- युजवेंद्र चहल

आरसीबी

बात अगर स्पिन गेंदबाजी की हो तो आरसीबी को अभी भी युजवेंद्र चहल पर पूरा भरोसा है. चहल पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं. हालाँकि पिछले सीजन आईपीएल के दौरान वो अपनी टीम के लिए अच्छा करते हुए नजर आ रहे थे. जो बहुत ज्यादा अहम भी है.

10- नवदीप सैनी

आरसीबी

नवदीप सैनी भी उभरते हुए भारतीय तेज गेंदबाज हैं. इस बार आईपीएल में आरसीबी को अपने इस तेज गेंदबाज से काफी उम्मीदें हैं. नवदीप सैनी की गेंदबाजी की खास बात यह है कि उनके पास  तेज गेति से गेंदबाजी करने की क्षमता है.

11- मोहम्मद सिराज

आरसीबी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सभी को अपना दीवाना बना दिया था. एक बार फिर सिराज बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं. कप्तान विराट कोहली कोे भी अपने इस तेज गेंदबाज से काफी उम्मीदे हैं.

तो ये थी आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन जो 9 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ पहले मैच में उतर सकती है.

आईपीएल विराट कोहली आरसीबी