IPL 2025 से पहले RCB के लिए आई बुरी खबर, 3 करोड़ का फ्रेंचाइजी को लगा चूना, पूरे सीजन से बाहर हुआ ये होनहार खिलाड़ी
Published - 10 Feb 2025, 06:43 AM

Table of Contents
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का बिगुल बज चुका है। अगले महीने से इसका आगाज हो जाएगा। लेकिन इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार खिलाड़ी के आईपीएल 2025 का हिस्सा बनने पर सवालिया निशान लग गया है। मेगा ऑक्शन में लगभग तीन करोड़ रुपए खर्च कर आरसीबी ने इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल किया था। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी की टीम को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
IPL 2025 से पहले RCB के लिए आई बुरी खबर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 21 मार्च को सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच के लिई 25 मई का दिन तय किया गया है। हालांकि, इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण उनका आईपीएल 2025 का हिस्सा बनना मुश्किल लग रहा है। दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले इंग्लैंड ने भारत दौरा किया था, जिसमें उसका सामना टीम इंडिया से पांच मैच की टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज में हुआ।
वनडे सीरीज के दौरान हुआ चोटिल
6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का आगाज हुआ, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस बीच इंग्लिश टीम के युवा खिलाड़ी जेकब बेथल (Jacob Bethel) इंजर्ड हो गए, जिसकी वजह से उन्हें अंतिम दो मैच से बाहर होना पड़ा। दूसरे मैच से पहले उन्हें हैमिंस्ट्रिंग की समस्या हो गई थी, जिसके चलते वह भिड़ंत के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। वहीं, अब कप्तान जोस बटलर ने उनकी वापसी पर अपडेट देते हुए कहा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं। इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस सीजन आरसीबी (RCB) के लिए भी उपलब्ध ना हो सकें।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कटा पत्ता
जेकब बेथल की इंजरी को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें रिकवर होने में समय लग सकता है, जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर होना पड़ेगा। मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने 2.30 करोड़ रुपए खर्च कर उन्हें टीम में शामिल किया था। 21 वर्षीय बल्लेबाज के पास मध्यक्रम में धमाकेदार बल्लेबाजी करने की काबिलियत है।
वह दबाव में भी अपनी लय बरकरार रखते हैं, जिससे टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत होता है। जेकब बेथल को आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी के अहम खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि, अब उनकी इंजरी ने टीम की मुश्किलों को बढ़ दी है। अगर वह जल्द फिट नहीं होते हैं तो फ्रेंचाइजी को उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा।
यह भी पढ़ें: साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के हेड कोच का नाम आया सामने, ये दिग्गज संभालेगा जिम्मेदारी!
Tagged:
Ind vs Eng RCB IPL 2025