साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के हेड कोच का नाम आया सामने, ये दिग्गज संभालेगा जिम्मेदारी!

Published - 09 Feb 2025, 06:04 AM

साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए Team India के हेड कोच का नाम आया सामने, ये दिग्गज संभालेगा जिम्मेदारी
साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए Team India के हेड कोच का नाम आया सामने, ये दिग्गज संभालेगा जिम्मेदारी Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया (Team India) को आने वाले 1से 3 सालों में लगातार आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है, इस साल हाल ही में रोहित शर्मा एंड कंपनी को 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है. वहीं इस साल के अंत यानी अक्टूबर में एशिया कप 2025 का आयोजन होना है. इसके बाद साल 2026 में टी20 विश्व कप खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए नए हेड कोच को नियुक्त किया जा सकता है. जिसके कंधों पर भारत को चैंपियंस बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.

Team India के हेड कोच का नाम सामने आया!

Team India के हेड कोच का नाम सामने आया
Team India के हेड कोच का नाम सामने आया Photograph: (Google Images)

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा. यह टूर्नामेंट साल 2026 में फरवरी और मार्च के बीच आयोजित किये जाने की उम्मीद है. लेकिन, उससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर की भूमिका पर बड़े सवाल बने हुए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी पर पर उनका करियर दांव पर लगा है. खेल पंडितों का मनना है कि अगर गंभीर के कार्यकाल में भारत को इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में बुरी तरह से हार मिलती है तो बीसीसीआई उनकी विदाई का बंदोबस्त कर सकती है.

क्योंकि, उनके राज में भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में हार मिली और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना भी अधूरा रह गया. वहीं गंभीर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीता पाते हैं तो बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को नया हेड कोच नियुक्त कर सकती है. लक्ष्मण पहले भी टीम इंडिया (Team India) के लिए कई मौके पर बड़ी भूमिका निभा चुके हैं.

क्या वीवीएस लक्ष्मण को भारत को बना सकते हैं चैंपियन?

गौतम गंभीर हेड कोच बनने के बाद आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. हालांकि, उन्हें साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए नियुक्त किया गया है. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी उनका आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है. उन्हें अपनी कुर्सी को बचाने के लिए टीम इंडिया (Team India) को चैंपियन बनाना ही होगा नई तो वीवीएस लक्ष्मण नए हेड कोच के बड़े दावेदार हो सकते हैं. ऐसी कई रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी हैं.

बता दे कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)वीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख हैं. उन्हें आयरलैंड दौरे पर मुख्य हेड कोच के रूप में देऱा जा चुका है.अंडर-19 टीम को कोचिंग दे चुके हैं. वीएस लक्ष्मण को कोचिंग का लंबा अनुभव है. ऐसे में वह नए हेड कोच के रूप में बीसीसीआई की पहली पसंद हो सकते हैं. गौतम गंभीर से पहले रेस में उन्हीं का नाम सबसे आगे चल रहा था.

यह भी पढ़े: VIDEO: पाकिस्तान खेलने गए रचिन रवींद्र के साथ घट गई दुर्घटना, लाइव मैच में फोड़ा सिर, लहूलुहान होकर छोड़ना पड़ा मैदान

Tagged:

team india vvs laxman Goutam Gambhir T20 World Cup 2026
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.