VIDEO: पाकिस्तान खेलने गए रचिन रवींद्र के साथ घट गई दुर्घटना, लाइव मैच में फोड़ा सिर, लहूलुहान होकर छोड़ना पड़ा मैदान
Published - 09 Feb 2025, 04:53 AM

Rachin Ravindra: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. उससे पहले PCB ने अपने 3 स्टेडियम को रिकंस्ट्रक्शन किया किया. जिसमें गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम भी शामिल है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस मैदान पर त्रिकोणीय सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बीती रात खेला गया. इस दौरान न्यूजीलैंड के उबरते युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के साथ एक बड़ी घटना घट गई. जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा.
पाकिस्तान में Rachin Ravindra के साथ हुआ बड़ा हादसा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/09/2fFJzbsW49VWBGeWDWV4.png)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच 8 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की और 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए.
वहीं जब पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य को चेज करने के लिए आई तो रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के साथ एक बड़ा हादसा पेश आया. दरअसल, 38वें ओवर में हुआ जब खुशदिल शाह ने माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर एक शॉट खेला. वहीं क्षेत्ररक्षण के रूप में बाउंड्री पर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) खड़े थे. वह गेंद को सही ढंग से रोक नहीं पाए और बॉल सीधा उनके मुंह पर जा लगी.
लहूलुहान होने की वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा
रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के साथ हुई इस घटना दिल दहला दिया. खिलाड़ी सदमें है. बता दें कि हादसे के लिए खराब रौशनी बताया जा रहा है. फ्लड लाइट्स के चलते रचिन को गेंद नहीं दिखी. गेंद सीधा उनके आंख के पास जा लगी इस दौरान खून की धारा वह गई और कीवी खिलाड़ी लहूलुहान हो गए. मैदान पर तुरंत मैडिकल टीम को बुलाया गया. लेकिन, खून काफी वह रहा था जिसकी वजह से उनके मुंह पर तौलिया रखकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. . इस घटना से न्यूजीलैंड की टीम और दर्शक काफी परेशान नजर आए.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Rachin Ravindra couldn’t spot the ball & I hope this is not because of the LED lights Pakistan has been boasting about.
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) February 8, 2025
ICC should check the lighting & arrangements thoroughly. pic.twitter.com/hp06LiPZWF
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की नई 15 सदस्यीय टीम घोषित, अब ये 15 खिलाड़ी जाएंगे UAE, 2 नए प्लेयर्स की एंट्री
Tagged:
IND vs NZ Rachin ravindra New Zealand cricket team